राज्यसभा सांसद गरासिया ने ग्रामीण विकास की परामर्श समिति के सदस्य

उदयपुर, 26 अक्टूबर। राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया को केन्द्र सरकार ने ग्रामीण विकास मंत्रालय की परामर्शदात्री समिति का सदस्य मनोनीत किया है। समिति में अध्यक्ष कृषि और किसान कल्याण मंत्री तथा ग्रामीण विकास मंत्री भारत सरकार श्री शिवराज सिंह चौहान होंगे।
समिति में सहयोगी के तौर पर मंत्रालय के राज्यमंत्री डॉ. चन्द्रशेखर पेमासनी एवं श्री कमलेश पासवान कार्य करेंगें। पदेन सदस्य के तौर पर केन्द्रीय कानून एवं न्याय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल, सूचना और प्रसारण मंत्रालय के डॉ.एल मरूगन का भी मनोनयन किया गया है। इससे पहले सांसद श्री चुन्नीलाल गरासिया को पेट्रोलियन और नैरूरल गैस की संसदीय स्थाई समिति में सदस्य मनोनीत किया गया था। गरासिया के सदस्य मनोनीत होने के बाद मेवाड, वागड और सम्पूर्ण राजस्थान में ग्रामीण विकास की योजनाओं को आगे बढाने में सहयोग मिलेगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!