इंटाली में निकला पथ संचलन,ग्रामीणों ने की पुष्प वृष्टि 

फतहनगर l संघ स्थापना के  100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में शनिवार को इंटाली में  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा पथ संचलन का आयोजन किया गया! संचालन निर्धारित समय 4.15बजे मातृभूमि विद्या मंदिर से प्रारंभ होकर नौगांव बावजी, पीपाड़ा चौक, प्राथमिक विद्यालय रोड, शिव घाटी, चारभुजा मंदिर, सदर बाजार, कुमारिया बावजी, लक्ष्मीनारायण मंदिर चौक, बस स्टैंड होता हुआ  संचलन  राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण पहुंचा जहां पर बौद्धिक का आयोजन हुआ ! संचलन  के  दौरान नगर में जगह-जगह  स्वयं सेवको पर पुष्प वर्षा की गई !  घरों के बाहर रंगोली बनाई गई ! जगह-जगह स्वागत द्वार एवं बैनर  लगवाए गए! मंदिर चौक में तोप के द्वारा फूल बरसाए गए! जेसीबी से भी पुष्प वर्षा की गई!
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!