राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय का दो दिवसीय जिला स्तरीय वार्षिक अधिवेशन संपन्न 

पांच दशक पूर्व स्वयं के भवन में बैठक करने का सपना साकार होने पर शिक्षक हुए गदगद 
जिला कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित, पुष्पेंद्र सिंह तीसरी बार निर्विरोध जिलाध्यक्ष निर्वाचित 
फतहनगर । राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय जिला शाखा उदयपुर का शिक्षक संघ राष्ट्रीय के सेक्टर 4 टैगोर नगर स्थित निर्माणाधीन भवन में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय वार्षिक आज संपन्न हुआ। शिक्षक संघ राष्ट्रीय के स्वयं के भवन में आयोजित पहले अधिवेशन के दूसरे दिन प्रथम तल पर 2 घंटे विधि विधान से हवन किया गया। विशाल भवन को मूर्त रुप में देखकर जिले एवं प्रदेश पदाधिकारी शिक्षकों के चेहरे पर खुशी देखते ही बन रही थी।
 अधिवेशन के दूसरे दिन कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक संघ राष्ट्रीय के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने की । मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष अभय सिंह राठौड़ थे। विशिष्ट अतिथि राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की प्रदेश महिला मंत्री उमा रांका, विभाग संगठन मंत्री राजेंद्र सिंह सारंगदेवोत आदि थे।
 अतिथियों ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलंकर पूजा अर्चना के बाद  जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह झाला ने सभी अतिथियों का स्वागत किया  उद्बोधन से स्वागत करते हुए कहा की गत वर्ष के अधिवेशन में किए गए वादे एवं लक्ष्य के मुताबिक जिला कार्यकारिणी एवं सभी के सहयोग से इस साल का अधिवेशन संगठन के स्वयं के भवन के छत तले करवा कर जिला कार्यकारिणी ने अपना लक्ष्य एवं वायदा निभा दिया है । उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि यह भवन संगठन के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को समर्पित है ।जिला मीडिया प्रभारी गोपाल मेहता मेनारिया ने बताया कि कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री वगत लाल शर्मा ने किया । राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय है जिसकी सदस्य संख्या इस वर्ष 2,30,000 हो चुकी है  , जिसमे सर्वाधिक 10549 की सदस्यता के साथ उदयपुर पहले स्थान पर है। इसके बाद
खुला मंच कार्यक्रम के तहत अनेक शिक्षकों ने शिक्षको जुड़ी विभिन्न समस्याओं जेसे पुरानी पेंशन को यथावत रखना, लंबित पदोन्नतियां कर प्रतिवर्ष पदोन्नति करना, तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण, केंद्र के समान छठे व सातवें वेतन आयोग को लागू करना ,जो जानकारी शाला दर्पण पर उपलब्ध हो उन्हें ऑफलाइन नहीं मांगे जाना, उच्च प्राथमिक स्कूलों में शारीरिक शिक्षकों के पदस्थापन हेतु नामांकन की बाध्यता समाप्त किया जाना, कंप्यूटर अनुदेशकों को कंप्यूटर शिक्षक पदनाम दिया जाना , संविदा कर्मियों की भर्ती नहीं किया जाना, विद्यालय मरम्मत की राशि प्रतिवर्ष दी जाना, पातेय वेतन की समस्या दूर करने  मांग उठाई । मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष अभय सिंह राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री को संगठन प्रदेश स्तर पर सुझाव पत्र देकर सभी वाजिब मांगों के निराकरण हेतु गंभीरता से प्रयास किया जा रहा है।
सभाध्यक्ष गोपाल शर्मा ने अपने विचार रखे धन्यवाद ज्ञापित वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओम प्रकाश चौबीसा ने किया। इसके बाद जिला कार्यकारिणी के चुनाव संपन्न हुए जिसमे सभी ने एकता का उदाहरण पेश करते हुए सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन किया। पुष्पेंद्र सिंह झाला को सर्वसम्मति से लगातार तीसरी बार निर्विरोध जिलाध्यक्ष निर्वाचित किया गया। नव निर्वाचित  कार्यकारिणी को शिक्षको ने उपरना ओड़ाकर स्वागत किया।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!