जगद्गुरू शंकराराचार्य सदानन्द महाराज का जगत फार्म हाउस पर हुआ भव्य स्वागत

उदयपुर। अनन्त विभूषित द्वारका शारदापीठाधीश्वर जगद्गुरू श्ंाकराचार्य का दो दिवसीय प्रवास कोड़ियात रोड़ स्थित जगत फार्म हाउस पर रहा। जहंा शहर के गणमान्य नागरिकों ंने उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
बीच राह में पूर्व मंत्री मांगीलाल गरासिया,देहात कंाग्रेस के पूर्व अध्यक्ष लालसिंह झाला,नारायण पालीवाल, एवं सैकड़ों भक्तजन द्वारा पुष्पवर्षा कर स्वागमी सदानन्द महाराज का स्वागत किया गया। अम्बेरी मार्ग पर रवि कालरा, अजितसिंह चौधरी,प्रतीक नाहर एवं अन्य नगारिकों द्वारा स्वागत कर महाराज को जगत फार्म हाउस लाया गया। सुभाष चौक पर शिवसेना के अध्यक्ष मनीष मेहता के नेतृत्व में गुरूजी का स्वागत किया गया।

श्री श्ंाकराचार्य रेवधर तहसील के ब्रह्मा जी मन्दिर से सड़क मार्ग से होते हुए कोड़ियात रोड़ स्थित जगत फार्म हाउस पंहुचे, जहां ठाकुर युद्धवीरसिंह शक्तावत,ठकुरानी भुवनेश्वरी शक्तावत ने उनकी भव्य अगवानी कर महाराजश्री का पादुका पूजन किया। इस अवसर पर आयेाजित स्वागत समारोह में बोलते हुए कहा कि भारत में सनातन एवं हिन्दू संस्कृति के लिये जागृत हो कर देश के स्कूल पाठ्यक्रमों में संस्कृति एवं पौराणिक इतिहास धर्म को शिक्षा में सम्मिलित करने के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से अपील की।
श्ंाकराचार्य ने कहा कि जिस प्रकार दूसरे धर्म में शिक्षा के लिये संविधान के अनुच्छेद 30 के तहत व्यवस्था एवं सरकार द्वारा अनुदान दिया जा रहा है। उसी तरह भारत में हिन्दू संस्कृति को ध्यान में रखते हुए हिन्दू संस्कार को प्रारम्भिक स्कूली शिक्षा के पाठ्यक्रमों मंे सम्मिलित करने का प्रावधान किया जाना चाहिये। इस अवसर पर उन्होंने राजस्थान में गुरूकुल स्थापना की घोषणा की। दो दिवसीय प्रवास के दौरान शहर के अनेक गणमान्य नागरिक,  ग्रामवासी, अधिकारी, एवं राजनेताओं ने महाराज के दर्शन लाभ लिया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!