उदयपुर। जेएसजीआईएफ मेवाड रिजन के तत्वावधान में आयोजित सकल जैन समाज की 12 दिवसीय श्री सम्मेद शिखर जी की धार्मिक तीर्थ यात्रा पूर्ण कर आज बारहवें दिन स्पेशल ट्रेन से सभी 1151 तीर्थयात्री सकुशल प्रातः 8.15 बजे उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर पहुँचे, जहां परिजनों से मिलकर सभी भाव विभोर हो गये।
मेवाड़ रिजन के चेयरमैन अनिल नाहर ने बताया कि आज बारहवे दिन सभी तीर्थ यात्री ऋषभदेव भगवान के मूल पारणा स्थल जैन पौराणिक महत्व की नगरी हस्तिनापुर,पाँच तीर्थंकरों की जन्मस्थली एवं मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान राम पावन जन्मभूमि अयोध्या,गंगा नदी के तट पर बसा हिन्दू मान्यता का प्रमुख तीर्थस्थल 5000 वर्ष पुराना भगवान शिव द्वारा स्थापित नगर बनारस,भगवान महावीर की निर्वाण स्थली पावापुरी,शासनपति भगवान महावीर स्वामी की जन्म भूमि एवं दीक्षा स्थल लछुवाड जी क्षोत्रीयकुण्ड, राजगीर जी की पाँच पहाड़ यात्रा,कुण्डलपुर गुनिया जी तीर्थ करते हूए जैन आस्था का सर्वाेच्च केन्द्र श्री सम्मेद शिखर जी जहां का कणकण पवित्र है,जो 20 तीर्थंकरों की निर्वाण स्थली है। वहाँ तीन तक सभी जैन मदिर, शिखर स्थित सभी टोंको के दर्शन पुजा आराधना एवं दर्शन कर अपने आप को धन्य किया साथ ही भव्य शोभायात्रा निकाल कर पुनः पार्श्वनाथ स्टेशन से रवाना होकर आज उदयपुर पहुँचे।
इस ऐतिहासिक एवं यादगार यात्रा के मूख्य संघपति मनमोहन सिंघवी संघपति दिलीप सुराणा ने बताया कि आज रेलवे स्टेशन पर तीर्थयात्रियों का भव्य स्वागत किया गया जहां परिजन के अलावा कई संस्थानों के सदस्यों की उपस्थिति ने वातावरण को उल्लासित कर दिया।
संघपति महावीर चौधरी एवं शांतिलाल वेलावत ने बताया कि पुरी यात्रा मे सभी यात्रियों ने समय प्रबंधन एवं अनुशासन का अद्भुत नजारा पेश किया।
सचिव महेश पोरवाल ने बताया कि इस यात्रा सम्मेद शिखर जी में यात्रा मे उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन,पुर्व विधान सभा अध्यक्ष शांतिलाल चपलोत,ज्योतिषाचार्य कांति लाल जैन, ज़िला परिषद सदस्य पिंकी मांडावत सहित कई गणमान्य शामिल हुए।
यात्रा को सफल एवं सुगम बनाने में विजय सिसोदिया,प्रकाश कोठरी,गुणवंत वागरेचा अरविंद बडाला,पारस ढेलावत आदि व्यवस्था में प्रभावी भूमिका का निर्वहन करने पर पर शहर विधायक ताराचंद जैन एवं चेयरमेन अनिल नाहर ने इनका बहुमान किया।
अरूण मांडोत ने बताया कि आज मेवाड रिजन की टीम  ने सभी यात्रियों को माला एवं उपरना पहनाकर स्वागत किया एवं यात्रा को अविस्मरणीय बताया।
उदयपुर सम्मेद शिखर जी की 12 दिवसीय धार्मिक यात्रा आज बारहवें दिन उदयपुर पहुँची
 
    
 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                