जूनियर फुटबाल लीग- नन्हे खिलाड़ियों ने मैदान में दिखाया अपना कौशल और दमखम

उदयपुर। राउंड टेबल इंडिया और लेडिस सर्कल इंडिया द्वारा स्टेलियंस फुटबॉल अकादमी के सहयोग से जूनियर फुटबाल लीग का सीजन 2 का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में चार आयु वर्ग में हुई जिसमें 210 से अधिक प्रतिभाओं ने अपना दमखम व कौशल दिखाया।
टेबल चेयरमैन सौरभ बापना ने बताया कि इसमें रॉकवुड स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, सेंट मैथ्यूज स्कूल, सेंट्रल पब्लिक स्कूल, पल्स फुटबॉल अकैडमी सहित 35 से अधिक टीमें शामिल थी। प्रतियोगिता के अंडर 15 आयु वर्ग में स्टेलियंस फुटबॉल अकैडमी, अंडर-12 आयु वर्ग में रॉकवुड्स स्कूल और अंडर 9 आयु वर्ग मे थे। जिसमें रेड टीम ने फाइनल मैच जीता।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि एनआईओएस कोच गुलाम अली खान, राउंड टेबल इंडिया के अध्यक्ष सौरभ बापना, विवेक वैष्णव, आदित्य सोमानी, अविरल जैन और लेडीज सर्कल इंडिया की अनीशा सोमानी और साक्षी जैन उपस्थित थे। पूरी प्रतियोगिता में स्टॉलिन्स फुटबॉल अकादमी के मुख्य कोच गोपाल सिंह भाटी और प्रबंधक मोहम्मद अशरफ  मौजूद रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!