सर्वश्रेष्ठ तीन स्वागत द्वारों को जिला कलेक्टर करेंगे पुरस्कृत

दीपोत्सव पर्व पर स्वागत द्वार प्रतियोगिता
उदयपुर। उदयपुर जिला टेंट व्यवसाय समिति के तत्वावधान में दीपावली के शुभ अवसर पर  में जगह-जगह स्वागत द्वार लगाकर सजाया जाएगा। जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में लगातार दूसरे वर्ष यह आयोजन किया जा रहा है। प्रथम  तीन स्थान पाने वाले स्वागत द्वार लगाने वाले टेंट  व्यवसायी को जिला कलेक्टर की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा।
समिति द्वारा शहर के टेंट व्यवसायियों द्वारा दीपोत्सव पर्व पर रंगबिरंगे एवं आकर्षक गेट एवं सार्वजनिक स्थानों पर लगाये जायेंगे। समिति अध्यक्ष सुधीर चावत के नेतृत्व में महासचिव कमलेश पोखरना, संरक्षक अनिल वैद, सचिव कमल शर्मा एवं प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को उदयपुर जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल से मुलाकात कर पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी उदयपुर जिला टेंट व्यवसायी समिति के सदस्यों द्वारा पूरे शहर में स्वागत द्वार लगाने का निर्णय लिया है। जिला कलेक्टर ने समिति के इस निर्णय की सराहना करते हुए समिति अध्यक्ष एवं सदस्यों को कहा कि आपके इस अनुकरणीय कार्य से दीपोत्सव पर शहर जगमगायेगा और सजावट से आने वाले पर्यटक भी सुखद अनुभव लेकर जायेंगे।
इस पर जिला कलेक्टर ने घोषणा की कि समिति द्वारा लगातार दूसरे वर्ष जो कदम उठाया गया है इस पर जिला प्रशासन द्वारा स्वागत द्वार प्रतियोगिता रखी जायेगी। प्रशासन की ओर से एक समिति सर्वश्रेष्ठ स्वागत द्वार चयन करने के गठित की जायेगी जिसमें स्वयं जिला कलेक्टर भी सदस्य रहेंगे। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को क्रमश: 1 लाख, 75 हजार एवं 51 हजार रूपये के पुरस्कार दिया जाएगा। वहीं दस टेंट स्वागत द्वार को सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा। स्मरण रहे जिला प्रशासन द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी पूरे शहर के पर्यटक स्थलों एवं प्रमुख बाजारों में आकर्षक विद्युत रोशनी कराई जा रही है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!