अफीम तस्करी के मामले में अभियुक्त गिरफ्तार

थाना घासा। जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर विकास शर्माद्वारा अवैध मादक पदार्थो की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत मुकेश सांखला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण जिला उदयपुर व श्रीमती कैलाश कंवर वृताधिकारी वृत मावली जिला उदयपुर के निर्देशन में दिनांक 15.08.2022 को थानाधिकारी, डबोक मय टीम द्वारा प्राईवेट बस में गेहू के कटटे में रखी अवैध अफीम को जब्त किया गया था। जिस पर प्रकरण संख्या 230/22 धारा 8/18 एन.डी.पी.एस. एक्ट में पंजीबद्ध किया जाकर अनुसध्ंाान फैलीराम मीणा थानाधिकारी, घासा द्वारा प्रारम्भ किया गया। फैलीराम मीणा थानाधिकारी, घासा मय टीम द्वारा उक्त प्रकरण में कार्यवाही करते हुए अफीम तस्करी का मुख्य आरोपी पवन पिता राधेश्याम निवासी करसाणा, डूंगला जिला चित्तोडगढ को बाद पुछताछ गिरफतार किया जाकर प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।
टीम सदस्यः फैलीराम मीणा थानाधिकारी, घासा, कालुलाल हैड.कानि. 335, मनीष सिंह कानि. 660, सुरेश कानि. 851, जयराम कानि. 690

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!