नेशनल क्रॉन्फेस कल से
15 सितम्बर तक चलने वाली इस क्रॉन्फेस में 400 से ज्यादा
कैंसर रोग विशेषज्ञ करेंगें शिरकत
उदयपुर,12 सितम्बर। भारत में कैंसर केयर के क्षेत्र में निरंतर विकास और नवाचार हो रहे हैं, जिन्हें चिकित्सकों के सामने लाने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण राष्ट्रीय सम्मेलन “ट्रेण्ड्स ऑफ ट्रांसफोर्मेशन इन ऑन्कोलॉजी- स्क्रीन एंड ट्रीट “ का आयोजन 13 सितम्बर से किया जा रहा है। लेकसिटी उदयपुर कांफ्रेंस 15 सितंबर तक आयोजित इस क्रॉन्फेस में देश के विभिन्न शहरों से कैंसर रोग विशेषज्ञ शिरकत करेंगें
पीएमसीएच,पारस हेल्थ,मेन केन फाउण्डेशन,आईएएससीओ और कैंसर रिसर्च एंड स्टेटिस्टिक के साथ आईएमए उदयपुर,एपीआई उदयपुर, यूएसएस उदयपुर,यूओजीएस उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में इस सम्मेलन में भारत के विभिन्न शहरों से 400 से अधिक कैंसर रोग विशेषज्ञ, शोधकर्ता और चिकित्सक अपने विचार और अनुभव साझा करेंगे।
कांफ्रेंस डायरेक्टर डॉ.मनोज महाजन ने बताया कि उदयपुर में लगातार चौथी बार कैंसर विशेषज्ञों की कांफ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है। पूर्व में हुए सम्मेलनों में हुए विचार – विमर्श से चिकित्सकों को कैंसर उपचार की नवीन तकनीकों और उपयोग के तरीकों के बारे जानने का अवसर मिला था। इस बार सम्मेलन से आम जनता को जोड़ने के लिए टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल मुम्बई से अनुभव प्राप्त डॉ. विजय पाटिल और डॉ. आशय कर्पे की ओपीडी 13 से 15 सितम्बर तक कैंसर केयर क्लिनिक, सौभागपुरा में रखी गयी है जिसमें मरीज विशेषज्ञ से उपचार के लिए सलाह प्राप्त कर सकेंगे।
पत्रकार वार्ता को सम्बोन्धित करते हुए पीएमसीएच के चेयरमेन राहुल अग्रवाल ने बताया कि यह कांफ्रेंस उदयपुर में कैन्सर के क्षेत्र में कार्य कर रहे चिकित्सको के लिए मील का पत्थर शामिल होगी। अग्रवाल ने डॉ.महाजन एवं उनकी टीम को इस कांफ्रेंस की सफलता के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।
इस दौरान पीएमसीएच के ऐक्जिक्यूटिव डॉयरेक्टर अमन अग्रवाल ने बताया कि पीएमसीएच में कैन्सर रोगियों को एक ही छत के नीचे कीमोथैरेपी,इम्यूनोथैरेपी के साथ ही सर्जरी की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। जल्द ही पीएमसीएच में कैन्सर रोगियों के इलाज के लिए रेडियोथैरेपी एवं अन्य एडवांस चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
डॉ.महाजन ने बताया कि कांफ्रेंस में डॉ.एम.बी.अग्रवाल,डॉ.पुरविश पारिख, डॉ. हेमन्त मलहोत्रा जैसे जाने माने कैंसर रोग विशेषज्ञ भी भाग ले रहे हैं। इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य ऑन्कोलॉजी के क्षेत्र में नवीनतम प्रवृत्तियों, तकनीकों और अनुसंधानों को साझा करना है। यह विशेष रूप से स्क्रीनिंग और उपचार की नई विधियों पर केंद्रित होगा, जो कैंसर निदान और प्रबंधन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण परिवर्तन ला रही हैं।
मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.वी.के गोयल ने बताया कि पहले दिन 13 सितम्बर को एकेडमिक सेशन के तहत डॉ.मोहित नरेडी,डॉ.आकांक्षा गर्ग ,डॉ.आशय कर्पे और डॉ.सौरभ भावे एरिथ्रोपोएसिस विषय पर बातचीत करेंगे। इसके चेयरपर्सन डॉ.के.आर. शर्मा,डॉ.वाय.एन. वर्मा,डॉ.जे.के. छापरवाल और डॉ.ए.आर. होंगे। इसके बाद पैनल डिस्कशन में डॉ.शौकत अली,डॉ.धनेश्वर त्रिपाठी, डॉ.बलदेव मीणा, डॉ.मधु नाहर और आकांक्षा गर्ग पेनलिस्ट होंगे व डॉ. आशय कर्पे मोडरेटर होंगे।
दूसरे सेशन में ल्यूकोपोइज़िस विषय पर डॉ. चन्द्रपाल राणावत, डॉ. पुनित जैन और डॉ. गिरिश बदारखे अपने विचार रखेंगे जिसमें डॉ. बी.एस. बम्ब और डॉ. एन.के. गुप्ता चेयरपर्सन होंगे। केस आधारित पेनल डिस्कशन में डॉ. कमलेश भट्ट, डॉ. सौरभ गुप्ता, डॉ. गिरिश वर्मा, डॉ. जितेश अग्रवाल और डॉ. निलेश पतिरा पेनलिस्ट होंगे तथा डॉ. चिराग शाह मोडरेटर रहेंगे एवं शिंगल से बचाव के लिए वयस्कों को वैक्सीन लगाने पर डॉ. मनोज महाजन विचार रखेंगे।
पत्रकार वार्ता के दौरान ओंकोसर्जन डॉ. सौरभ शर्मा ने बताया कि तीसरे एकेडमिक सेशन में मेगाकैरियोपोइज़िस से संबंधित विषयों पर डॉ. सौरभ गुप्ता, डॉ. प्रकाश शेखावत और डॉ. सुभाप्रकाश संयाल चर्चा करेंगे, इस दौरान डॉ. हेमन्त माथुर और डॉ. अरविंद पाटीदार चेयरपर्सन रहेंगे। केस आधारित पैनल डिस्कशन में डॉ. सौरभ भावे मोडरेटर होंगे व डॉ. श्रवण मीणा, डॉ. वीरेन्द्र चौधरी औश्र डॉ. जगदीश विश्नोई पेनलिस्ट रहेंगे। आरआरएमएम फंटलाइन के प्रबंधन के लिए क्लिनिकल एविडेंस टू क्लिनिकल प्रेक्टिस विषय पर डॉ. प्रकाश सिंह शेखावत विचार रखेंगे।
कांफ्रेंस डायरेक्टर डॉ. मनोज महाजन ने बताया कि कांफ्रेंस के दूसरे दिन स्तन कैंसर, कोलोन कैंसर, फैफड़ों का कैंसर और प्रोस्टेट कैंसर तथा तीसरे दिन सर्वाइकल कैंसर, ओवेरियन कैंसर की प्रारंभिक पहचान और स्क्रीनिंग के नवीनतम तरीकों पर चर्चा की जाएगी। इसमें सटीक निदान तकनीकों, और अन्य उन्नत स्क्रीनिंग टूल्स की भूमिका पर विशेष बातचीत होगी। साथ ही पैनल डिस्कशन में डॉ. डी. जी. विजय, डॉ. शिरीष अलूरकर, डॉ. नितिन सिंघल, डॉ. चिराग शाह, डॉ. विजय पाटिल, डॉ. क्षितिज डोमड़िया, डॉ. ललित मोहन शर्मा और तीसरे दिन डॉ. अंकुर शर्मा ,डॉ नितिन सिंघल, डॉ. मनोज महाजन मोडरेटर होंगे।
