उदयपुर, 2 सितम्बर। जिले के फतहनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने बोलेरो पिकअप चोरी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार रविवार को भूपेन्द्र सिंह पुत्र प्रताप सिंह निवासी पिपली चौक फतहनगर जिला उदयपुर ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया था कि उसकी बोलेरो पिकअप सर्विस के लिए गोरधन लाल बंजारा की वर्कशॉप पर खड़ी थी, जहां से अज्ञात चोरों ने उसे चुरा लिया।
मामले में कार्रवाई करते हुए हुए पुलिस ने पूरणमल पुत्र भगवान लाल निवासी नाडीया खेडी थाना वल्लभनगर जिला उदयपुर व गोवर्धन लाल पुत्र डाल चन्द निवासी वाडी थाना वल्लभनगर जिला उदयपुर को चोरी की गाडी सहित गिरफ्तार कर लिया। मामले में अग्रिम अनुसंधान जारी है।
बोलेरो पिकअप चोरी करने वाले दो गिरफ्तार
