हरीश सेन प्रधान महासचिव मनोनीत

फतहनगर। राष्ट्रीय नाई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आजाद गांधी (पूर्व सदस्य बिहार विधान परिषद) की अनुमति से महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अशोक सरना ने उदयपुर ग्रामीण (दक्षिण) जिले के जिलाध्यक्ष चेतन सेन की सहमति से प्रधान महासचिव के पद पर सनवाड़ निवासी हरीश सेन का मनोनयन किया है। यह जानकारी राष्ट्रीय नाई महासभा राजस्थान के प्रधान महासचिव रोहिताश सेन ने दी।

इन्टाली में गवरी देखने उमड़े ग्रामीण,कलाकारों ने स्वच्छ भारत मिशन को लेकर भी ग्रामीणों को किया जागरूक
फतहनगर। आज मावली ब्लाॅक के ईंटाली गांव में लोक नृत्य गवरी का आयोजन किया गया। यूं तो गवरी पूरे सवा माह तक नृत्य करती हैं लेकिन इस बार इंटाली में गवरी नहीं लेकर आज मेनार के कलाकारों द्वारा लक्ष्मी नारायण मंदिर चैक मे गवरी का आयोजन किया गया। आसपास के गांवों से भी व्यक्ति गवरी देखने आए और आज के गवरी का खर्चा मेनार गांव से इंटाली गांव में शादीशुदा महिलाओं के परिवारजनों के द्वारा किया गया। गवरी कलाकारों द्वारा शिक्षाप्रद बाल विवाह जैसी कुप्रथा व स्वच्छ भारत पर भी नाटक के माध्यम से जनता को जागरूक किया। गवरी में परम्परागत रूप से होने वाले खेलों का समावेश करते हुए गवरी के कलाकारों ने ग्रामीणों के हुजूम को रोके रखा।

कपासन में विद्या भारती संस्थान की जिला स्तरीय खेलकूद सम्पन्न
फतहनगर। आदर्श विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय कपासन में विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान के तत्वावधान में जिला स्तरीय कबड्डी एवं खो-खो प्रतियोगिता बाल वर्ग एवं किशोर वर्ग बालक का समापन हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ मां भारती,ओम एवं ज्ञान की देवी सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्वलन के साथ हुआ। प्रधानाचार्य नितेश कुमार भट्ट ने बताया कि खो खो प्रतियोगिता में बाल वर्ग से 4 टीमों ने एवं किशोर से 5 टीमों ने भाग लिया। कबड्डी प्रतियोगिता में बाल वर्ग से 4 टीमों एवं किशोर वर्ग में 5 टीमों ने भाग लिया।

कबड्डी प्रतियोगिता में किशोर वर्ग में कपासन विद्यालय के बालक प्रथम स्थान पर रहे एवं बाल वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता में भी कपासन विद्यालय के बालक प्रथम स्थान पर रहे। इस दौरान राजकीय सेवा से 9 शारीरिक शिक्षक प्रतियोगिताओं को संपन्न करने के लिए उपस्थित रहे एवं कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आशीष सोनी, स्थानीय प्रबंध समिति के सचिव अंबिका प्रसाद जायसवाल, मुख्य निर्णायक के रूप में मुकेश गौर एवं प्रतियोगिता के पालक के रूप में जीवराज साहू भी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। समग्र रूप से प्रतियोगिता के परिणाम निम्नानुसार रहेः बाल वर्ग खो खो में विजेता मंगलवाड़ एवं उपविजेता बेगू रहा जबकि किशोर वर्ग खो खो में विजेता मंगलवाड़ एवं उपविजेता बेगु रहे। कब्बड्डी बाल वर्ग में विजेता कपासन तो उपविजेता भादसोड़ा रहा। इसी प्रकार कबड्डी किशोर वर्ग में विजेता कपासन एवं उपविजेता गांधीनगर (चित्तौड़गढ़) की टीम रही।

स्नेह मिलन को लेकर शिक्षकों की बैठक आयोजित,8 सितम्बर को होगा समारोह
फतहनगर। आगामी 8 सितम्बर को शिक्षकों का स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित किए जाने को लेकर रविवार को राजस्थान शिक्षक संघ (अंबेडकर) की बैठक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण मावली में शिक्षक नेता सुरेश कुमार देशबंधु के सानिध्य में आयोजित की गयी जिसमें ब्लॉक महामंत्री गौरीशंकर खटीक ने बताया कि संयुक्त शिक्षक स्नेह मिलन एवं चिंतन सम्मेलन राजस्थान शिक्षक संघ (अंबेडकर) के तत्वाधान में 8सितंबर को आयोजित करने स्नेह मिलन कार्यक्रम मनाया जाएगा स जिला प्रतिनिधि से निर्णय लिया गया। माधव लाल गमेती ने बताया कि स्नेह मिलन कार्यक्रम का मुख्य एजेंडा तृतीय श्रेणी स्थानांतरण, डी पी सी तृतीय श्रेणी से द्वितीय श्रेणी और व्याख्याता,ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करना,अधिशेष कार्मिकों का समायोजन ,स्टाफिंग पैटर्न,टीएसपी से नॉन टीएसपी समायोजन से वंचित शिक्षकों का समायोजन टीएसपी में करना,आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का स्थाईकरण एवं वेतन निर्धारण किया जाए। महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम विद्यालय के लिए जो परीक्षा हुई उसमें मूल जिले में कार्यरत शिक्षको को 10 अंक अलग से दिए जा रहे हैं जो कि न्यायोचित नहीं है। साथ ही शिक्षा विभाग का पंचांग शिविर में संशोधन नहीं कर सभी अवकाश शिविरा पंचांग के अनुसार यथावत रखे जाएं। बैठक में केशव कुमार वर्मा, महेंद्रसिंह मीणा, प्रधानलाल गुर्जर, राजेंद्रकुमार जाटव,सुनील कुमार महावर,सत्यनारायण गुर्जर, गुलाब वर्मा,हेमन्त मिश्रा,बद्रीलाल सालवी,रमेशचंद्र बामणिया, भूपेंद्र कुमार जाटव, लालाराम वर्मा, लवकुमार,शोभित, हीरा लाल डांगी, धर्मेद्र बुगालिया, रामा अवतार रेगर, राजेंद्र कुमार वर्मा आदि उपस्थित रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!