नेशन ग्रूव में गूंजा हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा 

होली पब्लिक स्कूल आगरा बना विजेता 
उदयपुर.विवेकानंद सभागार में मिताली इवेंट्स के बैनर तले आयोजित अंतर विद्यालय  देश भक्ति गीत आधारित समूह नृत्य प्रतियोगिता में छलका देश भक्ति का जज्बा, कार्यक्रम के बीच अनेकों बार हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा का जय घोष हुआ।
प्रतियोगिता में बतौर आशीर्वाद प्रदाता मुनि संबोध कुमार मेधांश ने कहा- ना हिन्दू ना मुसलमान रखते है हम अपने दिल में हिंदुस्तान रखते है। नेशन ग्रूव ने देश को अविस्मरणीय अध्याय सौपा है।
इस्कॉन मंदिर गंगू कुंड के महाराज मायापुरवासी ने कहा- नृत्य में भारतीय संस्कृति को वर्धापित करने मिताली इवेंट्स का पुरुषार्थ सराहनीय है। किशोर दास महाराज का सानिध्य प्राप्त हुआ।
होली पब्लिक स्कूल आगरा बना नेशन ग्रुव विजेता
  फ़िल्म प्रोड्यूसर राजेश जैन ने परिणाम की घोषणा की। नेशन ग्रुव प्रतियोगिता में होली पब्लिक स्कूल,आगरा को विनर घोषित किया गया। द्वितीय स्थान पर सीडलिंग मॉडर्न पब्लिक स्कूल,उदयपुर और तृतीय स्थान पर विट्टी इंटरनेशनल स्कूल, उदयपुर विजेता घोषित किए गए। विजेता टीम को 51000 हज़ार पुरस्कार व सेलिब्रिटीज़ के साथ रात्रि भोज का मौक़ा दिया जाएगा , वही द्वितीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को 31000 व तृतीय स्थान पर रहने वालों को 21000 राशि दी गई। शेष सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र दिये गए।
इस अवसर पर  बतौर सेलिब्रिटी जज अनुपमा फेम कुंवर अमरजीत सिंह, निशी सक्सेना, सिने स्टार अनुज सैनी , एक्ट्रेस शिवानी पालीवाल ने भी देश भक्ति गीतों पर मंच पर गरिमापूर्ण प्रस्तुति दी
कथक आश्रम ने वक्रतुण्ड महाकाय, वंदेमातरम तर्ज पर कथक प्रस्तुति देकर कार्यक्रम का आगाज किया। हिन्दुस्तान स्काउट का इस अवसर पर उल्लेखनीय सहयोग प्राप्त हुआ।
ये थे उपस्थित
इस मौके बतौर अतिथि मेवाड़ पूर्व राजपरिवार की सदस्य निवृत्ति कुमारी,शहर विधायक ताराचंद जैन, फ़िल्म निर्माता व निर्देशक राजेश  जैन , ज़िला कलेक्टर अरविंद पोसवाल, सेशन जज प्रवीण कुमार , राजस्थान विद्यापीठ के कुलपति एस एस सारंगदेवोत ,लॉयन डॉ. एच एस कंठालिया,पुष्पेन्द्र परमार, सुभाष जैन, नितिन मेहता, ऋतु धोका,अधिवक्ता उदयसिंह देवड़ा, रेखा जैन, मुकेश जैन,लाल सिंह बाबेल,मनोज बाबेल सहित कई गणमान्य जन उपस्थित थे।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!