उदयपुर, 13 अगस्त (ब्यूरो): शहर के हाथीपोल थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने कार में रखे बैग से एक लाख रुपय गायब कर दिए। पुलिस के अनुसार उदयलाल पुत्र धन्नालाल बंजारा निवासी सवीना खेडा ने पुलिस रिपोर्ट में बताया कि 10 अगस्त को वह अपनी स्कार्पियों में हाथीपोल बाजार से समान खरीदने आए थे। गाडी में रखे बैग में 1 लाख रुपय नकद व कुछ दूसरे जरूरी कागजात थे। करीब एक घंटे बाद जब वे खरीदारी कर वापस आए तो गाड़ी में रखा बैग नहीं मिला। घटना के एक दिन बाद 11 अगस्त को गुम हुआ बैग सुंदरवास में पड़ा मिला। जिसमें जरूरी कागजात तो थे, मगर बैग से एक लाख रूपय गायब थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कार में रखे बैग से चोरों ने उड़ाए एक लाख
