मारपीट के आरोप में तीन गिरफ्तार

—किशनगढ़ से कैमिकल बनाने का फॉमूला जानने उदयपुर आए थे आरोपी
उदयपुर, 13 अगस्त (ब्यूरो): शहर की हिरणमगरी थाना पुलिस ने मारपीट के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार मनीष पब्बुन पुत्र राधेश्याम पब्बुन निवासी उदय पार्क सेक्टर—4 ने पुलिस रिपोर्ट में बताया कि 3 अगस्त की रात को वह रिक्को कलड़वास स्थित सम्राट केमिकल से अपने घर जा रहा था। रास्ते में कार सवार दो लड़को ने उसे अगवा कर जबदस्ती अपनी कार में बिठाया। कार दो लोग पहले से ही बैठै थे। चारों ने उससे मारपीट करते हुए केमिकल बनाने का फार्मूला पूछा। नहीं बताने पर उसे जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित मनीष ने आरोपियों को बताया कि वे नम्बरों से काम करते हैं। उसने दो चार नम्बर भी आरोपियों को बताए। इस पर चारों ने उसका फोन छीनकर उसे गाड़ी से बाहर पटक दिया और फरार हो गए। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने राजू पुत्र जयदेव गुर्जर निवासी नोरिया किशनगढ़, भैरूलाल पुत्र देवा गुर्जर निवासी मांडोती किशनगढ़ और नारायणलाल पुत्र बजरंगलाल मीणा निवासी नलू किशनगढ़ को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि उन्हें किशनगढ़ में स्थित एक फैक्ट्री मालिक के लिए कैमिकल बनाने का फार्मूला चाहिए था। उसी के कहने पर वे उदयपुर आए और वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों से पूछताछ जारी है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!