उदयपुर, 13 अगस्त (ब्यूरो): जिले के बावलवाड़ा थाना क्षेत्र में एक निजी स्कूल बस ने सरकारी शिक्षक को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मंगलवार को हुए हादसे के बाद ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर रास्ता जाम कर दिया। मामले की जानकारी देते हुए बावलवाड़ा थानाधिकारी करणवीर सिंह सिसोदिया ने बताया कि मृतक आनंद डामोर (29) पुत्र गणेश खेरवाड़ा के ओगरा गांव से सरकारी उच्च प्राथमिक विद्यालय मगरा में ड्यूटी पर जा रहा था। निचला धूरिया स्थित रोड विद्या निकेतन स्कूल की बस ने शिक्षक को कुचल दिया। घायल अवस्था में शिक्षक को डूंगरपुर के सरकारी हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। तीन भाइयों में सबसे बड़े आनंद की पिछले साल ही शादी हुई थी। लेकिन इस भीषण हादसे के बाद तीन माह की बेटी के सर पिता का साया उठ गया है। खबर लिखे जाने शव का अंतिम संस्कार नहीं हुआ था।
सरकारी स्कूल के शिक्षक को बस ने रौंदा, मौत
