उदयपुर, 13 अगस्त (ब्यूरो): शहर के सूरजपोल थाना क्षेत्र के अंतर्गत फर्जी डिग्री देने के आरोप में गिरफ्तार प्रवीण रतलिया की जमानत अर्जी कोर्ट ने खारिज कर दी। गौरतलब है गत दिनों पुलिस ने रतलिया को सिक्किम की बिना मान्यता वाली यूनीवर्सिटी से फर्जी डिग्री दिलाने के आरोप में जयपुर से गिरफ्तार किया था। मामले में आरोपी तीन साल से पुलिस को चकमा दे रहा था। गिरफ्तारी के बाद जेल में बंद रतलिया ने मंगलवार को कोर्ट में जमानत अर्जी लगाई, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया।
फर्जी डिग्री मामले में प्रवीण रतलिया की जमानत खारिज
