उदयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने उपनगरीय हिरणमगरी क्षेत्र में जल आपूर्ति को लेकर आए दिन आ रही समस्या को लेकर दिया ज्ञापन

उदयपुर। 13 अगस्त। उदयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने उपनगरीय हिरणमगरी क्षेत्र में आए दिन आ रही जल समस्या को लेकर ज्ञापन दिया। उदयपुर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष फतह सिंह राठौड़ के नेतृत्व में आज शहर जिला कांग्रेस के अंतर्गत आ रहे मोहन लाल सुखाडिया मंडल द्वारा उपनगरीय क्षेत्र हिरण मगरी में आए दिन प्रभावित हो रही जल आपूर्ति को लेकर जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियन्ता को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में अधिशाषी अभियन्ता का ध्यान आकर्षण करते हुए बताया गया कि विगत कई दिनों से उदयपुर के उपनगरीय क्षेत्र हिरण मगरी में कभी कम दबाव से तो कभी जल आपूर्ति ना होने से क्षेत्रवासियों से रोष व्याप्त हो रहा है। इस पर अधिशाषी अभियन्ता ने सात दिनों में समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया गया।
ज्ञापन में बताया गया हिरणमगरी क्षेत्र के वार्ड 30, 31, 38 एवम 39 में जो जल संबंधित समस्याओं के कारण आमजन में आक्रोश है। ज्ञापन देने वालों में उदयपुर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष फतेह सिंह राठौड़, उदयपुर शहर जिला कांग्रेस संगठन महामंत्री अरुण टॉक , मोहन लाल सुखाडिया मंडल मंडल अध्यक्ष मयंक खमेसरा, युवा नेता अमित श्रीवास्तव, मनोज भराडिया , श्याम प्रताप, अभिषेक रांका, पराग शर्मा, वीरेंद्र जी चौधरी,हार्दिक चौरडिया, हेमलता राजपूत, राजेश पवार, सलीम खान, गोविंदा सक्सेना ,देवेंद्र  माली, कुलदीप चौरडिया, ओम प्रकाश राठौड़ सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!