आन, बान, शान का प्रतीक है तिरंगा – फुलसिंह मीणा
लाखों लोगों की कुर्बानी पर यह दिवस हमें मिला….
उदयपुर 13 अगस्त / आजादी के 78वें वर्ष के उपलक्ष में पूरे देश में मनाये जा रहे हर घर तिरंगा अभियान के तहत मंगलवार को जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के तीनों परिसरों में तिरंगा वितरण का शुुभारंभ मुख्य अतिथि ग्रामीण विधायक फुलसिंह मीणा, कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत, कुल प्रमुख भंवर लाल गुर्जर, रजिस्ट्रार डॉ. तरूण श्रीमाली, पीठ स्थविर डॉ. कौशल नागदा, परीक्षा नियंत्रक पारस जैन, सहायक कुल सचिव डॉ. धमेन्द्र राजौरा, स्पोट्स बोर्ड सचिव डॉ. भवानीपाल सिंह राठौड़ ने किया। विद्यापीठ के तीनों परिसरों में तिरंगा वितरण समारोह का आयेाजन किया गया। कार्यकर्ता एवं विद्यार्थियों को देश की आन, बान, शान को अक्षुण्ड बनाये रखने, हर घर तिरंगा फहराने की शपथ दिलाते हुए मीणा ने कहा कि तिरंगा हमारी आन, बान, शान का प्रतीक है, हमारी भारतीय अखण्डता व वीरता का प्रतीक के साथ अतीत का गौरव है। हमारे पूरे तिरंगे संदेश छिपा है जिसे हमें सहेजने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम के माध्यम से देश का आम नागरिक आजादी के कार्यक्रम से जुडेगे और अपने अपने घरों पर तिरंगा फहराकर गर्व महसूस करेेगे। तिरंगे का पूरी तरह से सम्मान करे। राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा भारत की राष्ट्रीय एकता , शांति, समृद्धि, और विकास का प्रतीक है।
इस अवसर पर डॉ. मनीष श्रीमाली, डॉ. शैलेन्द्र मेहता, डॉ. दिलीप सिंह चौहान, आशीष नन्दवाना, पूर्व माश्रम अध्यक्ष डॉ. राजा चौधरी, डॉ. चन्द्रेश छतलानी, निजी सचिव केके कुमावत, जितेन्द्र सिंह चौहान, डॉ. यज्ञ आमेटा, उमराव सिंह राणावत सहित डीन, डायरेक्टर, कार्यकर्ता एवं विद्यार्थियों ने पूरे मान सम्मान के साथ हर घर तिरंगा फहराने की शपथ ली।
निजी सचिव केके कुमावत ने बताया कि विद्यापीठ के संघटक विधि महाविद्यालय में भी कुलपति प्रो. सारंगदेवोत, प्राचार्य डॉ. कला मुणेत के सानिध्य में तिरंगा वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ. मीता चौधरी, डॉ. केके त्रिवेदी, डॉ. प्रतीक जांगीड, डॉ. सुरेन्द्र सिंह चुण्डावत, डॉ. विनिता व्यास, डॉ. ज्ञानेश्वरी राठौड, ऋत्वि धाकड, अंजु कावडिया, भानु शक्तावत, छत्रपाल सिंह, लोकेन्द्र सिंह, चिराग दवे सहित अकादमिक सदस्य उपस्थित थे।
