उदयपुर, 13 अगस्त। स्वाधीनता दिवस के उपलक्ष्य में कला एवं संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में देश भर में हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत जनजाति क्षेत्रीय विकास आयुक्तालय परिसर में टीएडी आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी ने कैनवास पर देश भक्ति संदेश लिखकर स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाएं दी और हर व्यक्ति को इस अभियान से जुड़ने का आह्वान किया। आयुक्त ने अशोक चक्र और तिरंगे की सुंदर कृति के साथ मेरा भारत महान का संदेश लिखकर राष्ट्रीय पर्व की बधाई दी। इस अवसर पर कार्यालय के विभिन्न अधिकारियों-कार्मिकों ने भी संदेश लिखकर और हस्ताक्षर कर अपनी सहभागिता निभाई।
हर घर तिरंगा अभियान 2024
फतहसागर किनारे तिरंगा मैराथन का आयोजन 14 को
उदयपुर, 13 अगस्त। मुख्य सचिव के निर्देशों की पालना में “हर घर तिरंगा अभियान 2024“ के तहत बुधवार 14 अगस्त को “तिरंगा मैराथन“ का आयोजन किया जाएगा। इसी के तहत उदयपुर जिला मुख्यालय पर बुधवार 14 अगस्त को प्रातः 6.30 बजे फतहसागर पाल के काले किवाड स्थित होटल ललित से प्रारम्भ होकर देवाली छोर तक मैराथन का आयोजन किया जाएगा। जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती कीर्ति राठौड़ ने बताया कि कार्यक्रम के नोडल अधिकारी जिला खेल अधिकारी महेश पालीवाल रहेगें।
कटाई प्रयोग संपादन के लिए प्रशिक्षण बैठक का आयोजन
उदयपुर, 13 अगस्त। मौसम खरीफ वर्ष 2024-25 के तहत बड़गांव ब्लॉक में फसल कटाई प्रयोग प्रशिक्षण मंगलवार को बड़गाँव पंचायत समिति सभागार में आयोजित हुआ। प्रशिक्षण ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी दिनेश श्रीमाली एवं कृषि पर्यवेक्षक कमलेश शर्मा ने प्रदान किया। इसमें प्रमुख फसलों से मिलने वाले उत्पादन का पूर्वानुमान लगाने के लिए और देश की कृषि नीति और खाद्यान्न के आयात निर्यात का पूर्वानुमान लगाने के लिये रेंडम आधार पर फसल कटाई प्रयोग उचित तरीके से करने के संबंध में जानकारी दी गई। प्रशिक्षकों ने बताया कि फसल कटाई प्रयोग भू अभिलेख निरीक्षक, पटवारी, कृषि अधिकारी एवं कृषि पर्यवेक्षक करते है इसका निरीक्षण ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी एवं राजस्व विभाग द्वारा किया जाता हैं। इस दौरान विभिन्न योजनाओं, कार्यक्रमों एवं एप के बारे में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में सांख्यिकी विभाग, कृषि विभाग और राजस्व विभाग के कार्मिक ने भाग लिया।
