उदयपुर। शहर के प्रख्यात बाल एवं शिशु दंत चिकित्सक डॉ. चिराग अग्रवाल एम्स नईदिल्ली एवं आईएसपीपीडी द्वारा सम्मानित किये गये। उन्हें यह उपलब्धि विशेष बच्चांे के दंत चिकित्सा प्रणालियों में किय़े गये कार्याे एवं उच्च अध्ययन के लिये प्रदान की गई। डॉ.चिराग अग्रवाल इस फैलेाशिप को पाने वाले देश के केवल चुनिंदा बाल एवं शिशु दंत चिकित्सकों में से एक है।
डॉ.चिराग एम्स नईदिल्ली द्वारा सम्मानित
