उदयपुर, 13 अगस्त। हर घर तिरंगा अभियान के तहत बदाम साई सेवा संस्थान उदयपुर के सम्मानित सदस्यो द्वारा झाड़ोल क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय नामली एवं राजकिय प्राथमिक विद्यालय जोगना साण्डोल माता में कार्यक्रम आयोलित किया गया। संस्थान की प्रतिनिधि श्रीमती सीमा उपाध्याय ने बताया कि कार्यक्रम में सैकड़ो छात्र-छात्राओ को हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा झंडा एवं वारिश के मौसम को देखते हुए छातों का वितरण किया। सीमा उपाध्याय ने बच्चों को राष्ट्रीय पर्व का महत्व बताया और मिठाईयां बांटी गई कार्यक्रम में रंजन कुमार पाण्डेय, रोशन तावड़ विद्यालय परिवार से हेमन्त सोनी, सुन्दरलाल, धरमचन्द सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
ग्रामीण विद्यार्थियों को तिरंगा झंडा व छातों का वितरण
