देशभक्ति थीम पर बने “वंदे मातरम“ वीडियो सॉन्ग की भव्य लॉन्चिंग

उदयपुर, 13 अगस्त। कथक आश्रम उदयपुर और एम स्क्वायर प्रोडक्शन के बैनर तले तैयार किया गया देशभक्ति थीम पर आधारित नया वीडियो सॉन्ग “वंदे मातरम“ का भव्य लॉन्च कार्यक्रम मंगलवार को अशोका पैलेस के मधुश्री हॉल में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में शहर के कई गणमान्य व्यक्ति, कलाकार, और दर्शक शामिल हुए।
इस बार वीडियो सॉन्ग की शूटिंग उदयपुर के मशहूर ’आई लव उदयपुर गार्डन’ में की गई, जिसे फोटो केयर उदयपुर के दिलीप बालचंदानी के नेतृत्व में उनकी टीम ने शूट किया। वीडियो का निर्देशन चंद्रकला चौधरी ने किया, जबकि कोरियोग्राफी प्रियांशी जोशी और निमिषा भाटी द्वारा की गई। वीडियो में निमिषा भाटी, प्रियांशी जोशी, वैदेही दशोरा, कौमुदी मोहले, पूर्वी अग्रवाल, आयना कालरा, सौम्या बैराठी, वेदिका सुहालका, राजवी और मोनिका तिवारी ने अपने अभिनय से समां बांधा।
इस कार्यक्रम में राहुल बडाला (बडाला क्लासेस से), सूर्य प्रकाश सुहालका, दिलीप बालचंदानी और मनीष शर्मा ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की। बच्ची ने “मैं नए भारत का चेहरा हूं“, उपकथक और अन्य देशभक्ति गानों पर नृत्य कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कथक आश्रम की संस्थापिका चंद्रकला चौधरी ने इस मौके पर बताया कि “वंदे मातरम“ वीडियो सॉन्ग में कलाकारों ने अपनी प्रतिभा और मेहनत से देशभक्ति की भावना को बेहद सुंदर तरीके से प्रस्तुत किया है। एम स्क्वेयर प्रोडक्शन के सीईओ मुकेश माधवानी ने कहा कि यह वीडियो न सिर्फ नृत्य कला को दर्शाता है, बल्कि देशभक्ति की भावना को भी जागृत करता है।
वीडियो सॉन्ग को यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज किया गया है, जहां दर्शक इसे देख सकेंगे और देशभक्ति के इस अनूठे सृजन का आनंद ले सकेंगे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!