भारतीय त्यौहारों पर प्रतियोगिता का आयोजन

उदयपुर। ऐश्वर्या कॉलेज में आज मनाये गये “अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस” के अवसर पर “भारतीय त्यौहारों की वाइब्रेंट टेपेस्ट्री” पर पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य भारतीय संस्कृति और उसके रंग-बिरंगे त्यौहारों को समझना और उनका महत्व उजागर करना था।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रक्षिता जैन रही जिन्होंने जिन्होंने दिवाली के विभिन्न पहलुओं को सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया, द्वितीय स्थान पर दिशान जैन तथा तृतीय स्थान पर भार्गव वैष्णव रहे। छात्रा रक्षिता जैन ने बताया की विश्व युवा दिवस की शुरुआत 1985 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने की थी और तब से हर साल 12 अगस्त को इसे मनाया जाता है।
प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं को अपनी संस्कृति और परंपराओं को समझने और उन्हें गर्व से प्रस्तुत करने का अवसर प्रदान करना हैं। इस प्रतियोगिता में छात्रों ने विभिन्न भारतीय त्यौहारों जैसे दिवाली, होली, ईद, क्रिसमस, पोंगल, ओणम, गणेश चतुर्थी, नवरात्रि और बैसाखी पर प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता में योगेश सुथार, भार्गव वैष्णव, अंकित पांडा, लक्षित सिंह राठौर एवं अन्य विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्राचार्या डॉ.  ऋतु पालीवाल, डॉ. राशि माथुर एवं डॉ. निधि व्यास ने विजेता छात्रों को बधाई दी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!