उदयपुर। रोटरी क्लब दृष्टि ने आज सौ फीट रोड़ स्थित अशोका ग्रीन में 101 पौैधों का रोपण किया।
क्लब संरक्षक डॉ. सवीटी छाबड़ा ने बताया कि क्लब अध्यक्ष डॉ.दृष्टि छाबड़ा के नेतृत्व में सलाहकार मुकेश माधवानी,क्लब सदस्यों हंसीका चढ्ढा,विक्रम माधवानी, अक्षय सहित अन्य ने विभिन्न किस्मों के फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण किया। इस अवसर पर छाबड़ा ने कहा कि आज रॉकवुड स्कूल के निदेशक दीपक शर्मा को चित्रकूटनगर को हरियाली से आच्छादित करने हेतु 1000 पौधे प्रदान किये। ये पौधे बच्चों के माध्यम से क्षेत्र में रौपे जायेंगे। शहर को हरियाली से आच्छादित करने हेतु इस प्रकार के और वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे ताकि शहर झीलों के साथ-साथ हरियाली के नाम से भी जाना जायंे।
रोटरी क्लब दृष्टि ने 101 पौधों का किया रोपण,1000 पौधें रॉकवुड स्कूल में सौंपे
