छात्र संघ चुनाव की मांगों सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर एनएसयूआई ने निकाला मशाल जुलूस

उदयपुर. उदयपुर एनएसयूआई अध्यक्ष देवेंद्र सिंह राठौड के नेतृत्व में प्रदेश सरकार के विरोध में विभिन्न मुद्दों को लेकर बुधवार को विश्वविद्यालय मार्ग से सुखाडिया प्रतिमा तक मशाल जुलूस निकाला। मशाल जुलूस के माध्यम से उदयपुर एनएसयूआई ने प्रदेश सरकार से मांग की जिस तरीके से प्रदेश में अपराध बढ़ रहे हैं यह बहुत चिंताजनक विषय है ।प्रदेश में आए दिन हत्याओं के मामले आ रहे हैं। कानून व्यवस्था पूर्ण रूप से चरमराई हुई है। सरकार पूर्ण रूप से सुरक्षा के मोर्चे पर फेल है। इसके अलावा विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालओ में छात्र संघ चुनाव को जल्द से जल्द बहाल करके चुनाव की तिथि जारी की जाए, सरकार नए नेतृत्व को खत्म करने की कोशिश कर रही है, सरकार की यह मंशा युवा विरोधी है। इसके अलावा प्रमुख समस्याओं में उदयपुर में कई समय से अघोषित बिजली कटौती चल रही है जिससे छात्र एवं आमजन बेहाल है। मशाल जुलूस के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि प्रदेश सरकार जल्द से जल्द इन मामलों में त्वरित कार्यवाही करें अन्यथा छात्र शक्ति जल्द ही एक बड़ा आंदोलन सरकार के विरुद्ध खड़ा करेगी। मशाल जुलूस के दौरान एनएसयूआई नेता व अध्यक्ष देवेंद्र सिंह राठौड़, महासचिव गोमाराम जाट, छात्र नेता समीर मेघवाल, सूर्यपाल सिंह देवड़ा अभिषेक सिंह राव ,गगन दर्जी एवं कई अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!