स्कूली छात्रों को ड्रेस एवं स्टेशनरी वितरीत

उदयपुर। रोटरी क्लब मेवाड़ ने आज सुरफलाया गांव स्थित राजीव गांधी विद्यालय के 300 बच्चों को स्कूल गणवेश और स्टेशनरी वितरीत की।  समारोह की मुख्य अतिथि टीएडी की सहायक आयुक्त प्रभा गौतम थी।
क्लब अध्यक्ष डॉ. स्नेहदीप भाणावत ने बताया कि सभी बच्चों के लिये दोपहर का भोजन की भी व्यवस्था की गई। अब तक क्लब की ओर से विशाल रक्तदान शिविर और वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। शीघ्र ही बच्चांें के लिये मेडीकल केम्प का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम में रोटरी मेवाड़ के सदस्य सहित शिक्षक भैरूलाल सहित अनेक शिक्षकगण उपस्थित थे।
इस कार्य में संरक्षक हंसराज चौधरी,डॉ स्नेहदीप भानावत, सचिव सुनीत ओरडिया,मनीष गन्ना,मुकेश गुरानी,दिनमय चौधरी,राजीव पोरवाल,एम.पी.छाबड़ा,राहुल हरण,योगेश पगारिया,पंकज भानावत,नितेश कोठारी,दिपेश कोठारी,अनिल मेहता,मुकेश शर्मा,आशीष हरकावत,संदीप सिंघटवाड़िया,पवन कोठारी,डॉ.लोकेश जैन,नरेश त्रिवेदी,मुकेश महात्मा,डॉ.अरुण बापना,सुरेश जैन,चेतन प्रकाश जैन,डॉ.प्रशांत माहेश्वरी,पार्थ कर्णावत ने सहयोग किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!