टीएसपी से नॉन टीएसपी में समायोजन से वंचित रहे शिक्षको के आदेश जारी करने की मांग
फतहनगर । राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह झाला के नेतृत्व में जिला स्तरीय प्रतिनिधि मंडल ने आज कार्यालय संयुक्त निदेशक (स्कूल शिक्षा)उदयपुर संभाग में पहुंच कर संयुक्त निदेशक के नाम सहायक निदेशक नरेंद्र टांक एवम सुशील गुप्ता को ज्ञापन सौंपा । शिक्षको की विभिन्न लंबित समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर दोनो अधिकारियों से बैठक कर डेढ़ घंटे वार्ता की। इसके बाद प्रतिनिधि मंडल ने जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक कार्यालय पहुंचे और डी ई ओ चंद्र शेखर जोशी के नाम का ज्ञापन अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी ललित दक को सौंपा। ज्ञापन में टीएसपी से नॉन टीएसपी में समायोजन हेतु वंचित रहे शिक्षको के प्रकरण को शीघ्र निपटाने की मांग की गई, इसके अलावा एसीपी,एमएसीपी के लंबित प्रकरणों के शीघ्र आदेश जारी करने की मांग की। साथ ही पूर्व में टीएसपी से नॉनटीएसपी की काउंसलिंग के दौरान उपस्थित अध्यापको के उपस्थित प्रमाण पत्र देने की मांग की जिस पर अति शीघ्र उपस्थिति जारी करने का आश्वासन दिया । अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी ललित दक ने कहा की कार्यालय में ऑनलाइन प्राप्त कोई भी एसीपी प्रकरण पेंडिंग नही है।
पातेय वेतन वाले ऑफ लाइन प्रकरण के एक सप्ताह में आदेश जारी कर दिए जाएंगे। जिला मीडिया प्रभारी गोपाल मेहता मेनारिया ने बताया कि वार्ता के दौरान प्रतिदिन की मंडल ने कहा कि विभिन्न ब्लॉक में उपखंड अधिकारी द्वारा विद्यालय सहायकों को बिना शिक्षा विभाग के सक्षम अधिकारियों की जानकारी में लाए सीधे ई ग्राम परियोजना के तहत ईजी प्रपत्र भरवाने के गैर शैक्षणिक कार्यों मे ड्यूटी लगाई जा रही है। जो की गलत है, विरोध करते हुए आदेश निरस्त करवाने की मांग की । वर्तमान में विद्यालयों में प्रवेशाउत्शव चल रहा है वृक्षारोपण किया जा रहा है ऐसे में विद्यालय से स्टाफ को अन्यत्र प्रतिनियुक्त करना आरटीई अधिनियम 2009 के नियमो का साफ साफ उलंघन है। इस अवसर पर जिला मंत्री वगत लाल शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष मंगल जैन , शैक्षिक प्रकोष्ठ पदाधिकारी राजेंद्र सिंह सारंगदेवोत, उपाध्यक्ष शैलेश कोठारी , जिला संयुक्त मंत्री हेमन्त मेनारिया ,अर्जुन सिंह झाला,राकेश मेनारिया ,जिला मीडिया प्रभारी गोपाल मेहता मेनारिया, गिर्वा ब्लाक अध्यक्ष करण सिंह चौहान, सिद्धार्थ चौधरी, कुंदन तेली आदि मौजूद रहे।