फतहसागर झील पर हरित उदयपुर के तहत किया पौध वितरण

उदयपुर। रोटरी क्लब उदय ने हरित उदयपुर के तहत आज प्रातः फतहसागर पाल पर आमजन को निःशुल्क पौध वितरण किया। पौधें लेने के लिये भीड़ उमड़़ पड़ी। कुछ ही देर में 250 पौधे वितरीत किये गये।
क्लब अध्यक्ष अशोक लिंजारा ने बताया कि इस अवसर पर सचिव करण गर्ग, प्रोजेक्ट चेयरपर्सन सरिता सुनारिया ने 250 से अधिक पौधों का वितरण किया। इस कार्यक्रम में शालिनी भटनागर,डॉ. रितु वैष्णव, नवीन वैष्णव, राजेश चुघ, साक्षी डोडेजा, निधि गर्ग और क्लब के अनेक सदस्य मौजूद थे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!