राजकीय विद्यालय में निर्मित कराये गये कक्षाकक्षों का उद्घाटन

उदयपुर। उदयपुर यूनाइटेड राउंड टेबल 234 ने महात्मा गांधी सरकारी विद्यालय सापेटिया में 4 कक्षों का निर्माण करवाया।
अध्यक्ष पुनित बाबेल ने बताया कि चौकसी ग्रुप की सहायता से निर्मित कराये गये इन कक्षाकक्षों में अब बच्चें आराम से बैठकर अध्ययन कर सकेंगे। इस मौके पर चौकसी ग्रुप से नम्रता चौकसी और राउंड टेबल से दीपेश कोठारी, एएसटी एरिया 12 और अन्य टेबलर्स मौजुद थे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!