उदयपुर। रॉयल संस्थान, उदयपुर द्वारा एक विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभाओं के सम्मान के साथ वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मदन जी दिलावर शिक्षा मंत्री, फूलसिंह जी मीणा, प्रमोद जी सामर, मांगी लाल जी जोशी,किशन जी खटीक एवं बंशीलाल जी खटीक उपस्थित रहे।
संस्थान के सदस्यों, छात्रों और स्थानीय नागरिकों ने बड़े उत्साह के साथ कार्यक्रम में भाग लिया। मुख्य अतिथि के रूप में मदन जी दिलावर शिक्षा मंत्री ने अपने संबोधन में पर्यावरण संरक्षण और वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, “वृक्ष हमारे जीवन का आधार हैं। हमें अधिक से अधिक वृक्षारोपण करके पृथ्वी को हरा-भरा बनाने का संकल्प लेना चाहिए एवं हमें हमारे अतीत से सीखना चाहिए की अमृता देवी ने पेड़ों के लिए अपने आप को बलिदान कर दिया हमें अमृता देवी के जीवन से प्रेरणा लेते हुए प्रतिव्यक्ति को अपने जीवन काल में 100 पेड़ लगाने चाहिए ताकि वर्तमान में बढ़ते तापमान को रोका जा सके ओर एक बार फिर प्रकृति को हरा-भरा करके पर्यावरण संरक्षण करना चाहिए तथा आपने पूरे उदयपुर शहर में 1 लाख पौधे लगाने का संकल्प लिया है |
रॉयल संस्थान उदयपुर के निदेशक जी.एल. कुमावत ने इस पहल के बारे में जानकारी देते हुए कहा, “हमारा उद्देश्य न केवल पर्यावरण संरक्षण है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ और हरा-भरा वातावरण प्रदान करना भी है। इस कार्यक्रम के माध्यम से हम समाज में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना चाहते हैं। इसी के साथ रॉयल संस्थान उदयपुर द्वारा 51000 पौधे लगाने का संकल्प लेकर पर्यावरण संरक्षण के हित में समाज में एक सकारात्मक संदेश फैलाने का प्रयास है। इस कार्यक्रम के माध्यम से यह सीख मिलती है कि एक छोटी सी पहल भी पर्यावरण संरक्षण बदलाव ला सकती है ।
प्रतिभाओं के सम्मान में प्री-पीजी परीक्षा – 2023 सामान्य वर्ग में प्रथम रैंक लाने पर अशोक राठौर पुत्र श्री दुर्गा लाल राठौर, जिला बूंदी को अतिथियों द्वारा बाइक देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही अनेक विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह व् 2100 रूपये का चेक देकर सम्मानित किया जिसमें स्वाति चौधरी, गोकुलपुरा सीकर, सनोज कुमार, उदयपुर, अंकिता सिंह, भीलवाड़ा, श्याम सुन्दर सुथार, बीकानेर को सामान्य वर्ग में दूसरी, तीसरी, पांचवीं रैंक लाने पर सम्मानित किया एवं उपस्थित लोगों ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया और अपने आसपास के क्षेत्रों को भी स्वच्छ और हरित बनाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के अंत में, विशिष्ट अतिथि ने सभी सहभागियों को धन्यवाद दिया और उन्हें पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा, “हर एक वृक्ष जो हम आज लगाते हैं, वह हमारे भविष्य को सुरक्षित और खुशहाल बनाता है। इसलिए हमें इस दिशा में निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए।”
रॉयल संस्थान, उदयपुर ने किया प्रतिभाओं के सम्मान के साथ वृक्षारोपण कार्यक्रम
