विद्यापीठ- तीन दिवसीय अन्तरराष्ट्रीय कान्फ्रेंस का आगाज कल

पानी वाले बाबा डॉ. राजेन्द्र सिंह कल उदयपुर में
कान्फ्रेंस का करेंगे शुभारंभ

उदयपुर 23 जून  / जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विवि के संघटक विधि विभाग की ओर से औद्योगिक क्षेत्रों में जल प्रबंधन में वर्तमान प्रवृत्ति और चुनौतियॉ विषय पर आयोजित तीन दिवसीय अन्तरराष्ट्रीय कान्फ्रेस का आगाज मंगलवार को प्रातः 11 बजे प्रतापनगर स्थित आईटी सभागार में होगा। प्राचार्य डॉ. कला मुणेत ने बताया कि कान्फ्रेंस का शुभारंभ जल पुरूष डॉ. राजेन्द्र सिंह, कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत, श्री गोविन्द गुरू विवि गोधरा – गुजरात के कुलपति प्रो. प्रतापसिंह चौहान, रिसर्च  चेयर प्रोफेसर – अमेरिका अलीजाबेथ रोज, मेंबर ऑफ न्यूयॉर्क बार एसोसिएशन अटॉर्नी ली थीहुएन ट्रंग, पालिसी रिसर्चर एम.टी. ई. क्लाइमेट अम्बेसडर यु. के. डॉ. माया शेर्मन, हिदायतुल्लाह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी रायपुर छत्तीसगढ के प्रो. राणा नवनीत रॉय, इंडोरमा वेन्चर्स प्राइवेट लिमिटेड, थाईलैंड  के अध्यक्ष   कुलदीप सिंह वरडीया, एज्युमिनाई अध्यक्ष डॉ. दिनेश भण्डारी करेंगे।   सेमीनार में देश विदेश के 200 से अधिक प्रतिभागी भाग लेंगे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!