उदयपुर, 23 जून। रोटरी क्लब द्वारा आयोजित डिस्ट्रिक्ट अवार्ड सेरेमनी कार्यक्रम में रोटरी क्लब उद्यम को बेस्ट क्लब के अवार्ड से नवाजा गया।
यह जानकारी देते हुए क्लब एडवाइजर रितू वैष्णव ने बताया कि रोटरी क्लब द्वारा रविवार को आयोजित डिस्ट्रिक्ट अवार्ड सेरेमनी में रोटरी क्लब उद्यम द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों एवं प्रोजेक्ट के तहत बेस्ट क्लब का अवार्ड दिया गया, जबकि बेस्ट प्रेसिडेंट का अवार्ड क्लब के अध्यक्ष पुष्कर चौधरी व बेस्ट सेक्रेटरी का अवार्ड सचिव मेखला भौमिक को दिया गया। क्लब के डीजी निर्मल कुणावत ने अवार्ड दिया। जबकि क्लब के मनीषा जैन, मनीष जैन, वैभव जैन, वैभव शर्मा, प्रखर सियाल, चेतनपुरी गोस्वामी, देव चौधरी, विनित सुराणा को बेस्ट प्रोजेक्ट मैनेजर का अवार्ड प्रदान किया गया।
रोटरी उद्यम को मिला बेस्ट क्लब का अवार्ड
