फतहनगर। वार्ड 18 की जवाहर काॅलोनी विकास कमेटी ने नया पोस्ट आॅफिस क्षेत्र क्षेत्र में पर्याप्त सुविधाएं मुहैया करवाने को लेकर मंगलवार को अधिशासी अधिकारी कृष्णगोपाल माली को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में वार्ड के लोगों ने बताया कि वार्ड में सभी ओर की सड़कें जीर्ण-शीर्ण हो रही है। सड़क पर गढ्ढे बने हुए है। नई सड़क बनवाने की आवश्यकता है। नये पोस्ट आॅॅिफस के पास वाली गली में रोड़ लाईट नहीं लगी होने से रात्रिकालीन समय में अन्धेरा रहता है। काॅलोनी में पूर्व में जो सफाईकर्मी नियुक्त कर रखी थी वो लम्बे समय से छुट्टियों पर चल रही है। जिससे नियमित सफाई नही हो पा रही है। सभी ओर गन्दगी पड़ी रहती है। जवाहरनगर काॅलोनी में 5 वर्ष पूर्व सामुदायिक भवन तो नगरपालिका द्वारा निर्मित करा दिया गया, परन्तु लाईट व नल कनेक्शन नहीं हुआ तथा खिड़कियों के कांच नहीं लगे है। अटल बाल उद्यान की साफ सफाई व देखरेख के लिए ठेकेदार द्वारा जिनको लगाया गया उसे 6 माह से वेतन नहीं मिला है। पार्क की सफाई भी पूरी नहीं हो पा रही है। पेड़ पौधे और घास मे नियमित पानी नही पिलाने से और गर्मी के प्रकोप से सुखते जा रहे है। गार्डन में लगे झूलो की भी रिपेयरिंग किए जाने की आवश्यकता है। प्रतिदिन सांय 60-70 बच्चे खेलने आते है। बाल उद्यान में जगह-जगह गढ्ढे हो रहे है। 2-3 पीली मिट्टी के ट्रीप डालकर गार्डन को समतल कर दिया जाए तो घास भी चल जायेगी। बारिश के समय जुलाई माह में पौधेरोपण करवाया जाऐ तो गार्डन का सौन्दर्यीकरण हो जायेगा। अटल उद्यान का ट्यूबवेल खुले में लगा हुआ है। करंट का खतरा हर समय रहता है। उसे सही करवाना जरूरी है। अटल उद्यान को बने 7 साल हो गए, अभी तक रंगरोगन नहीं हुआ है। सामुदायिक भवन के सामने जो लाइट का पोल लगा उस पर 2 साल से लाइट नहीं लगी है। अंधेरा बना रहता है। कचरा संग्रहण करने वाली गाड़ी जवाहर नगर में पार्क से सीधी निकल जाती है। अगर सामुदायिक भवन तक जाए तो आगे के घरों से कचरा भी एकत्र किया जा सके। ज्ञापन देने वालों में जवाहरनगर काॅलोनी विकास कमेटी के अध्यक्ष बापूलाल लोढ़ा, सचिव मोहनलाल स्वर्णकार,रामेश्वरलाल विजयवर्गीय,हरीश मंगल,सुबोध पारासर, सुरेश मून्दड़ा,दिनेश हेड़ा,मोहनलाल छीपा,राजकुमार अग्रवाल,फतहलाल अग्रवाल,पारसमल गौखरू आदि शामिल थे।

 
     
                                 
                                 
                                 
                                 
                                