डूंगरपुर, 09 जून। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 484 वीं जयंती पर रविवार को जिले भर मे विविध कार्यक्रम, रक्तदान शिविर व श्रद्धाभाव के साथ ही मनाई गई। जयंति के तहत सुबह सम्राट पृथ्वीराज युवा संगठन द्वारा जय राणा प्रताप की के जयकारों के साथ प्रताप सर्कल स्थित विशाल प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। जिसके बाद शहर के दीनदयाल मुखर्जी हॉल में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। शिविर का शुभारंभ पूर्व राज्यसभा सांसद हर्षवर्धन सिंह, महाराज प्रकाश नाथ महाराज द्वारा दीप प्रज्वलन करके शुभारंभ किया। वही संगठन पादाथिकारी सहित विविध संगठनों तथा शहरवासियो ने 110 यूनिट से अधिक रक्तदान किया। शिविर में योगदान करने वाले रक्तविरो का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
जय राणा प्रताप के नारों के साथ मनाई महाराणा प्रताप जयंती 484वी जयंती, 100 यूनिट हुआ रक्तदान
