उदयपुर। उदयपुर के मनोहरपुरा बड़गांव स्थित मेवाड़ की महारानी माँ ईडाणा के पाठोत्सव के पावन पर्व एवं माताराणी श्री ईडाणा माता मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के सात वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है। जहां सुरजकुण्ड के संत अधवेश चैतन्य महाराज सानिध्य में भजन संध्या का आयोजन होगा।
आयोजन के पुजारी शंभुनाथ ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ.लक्ष्यराज सिंह मेवाड़, वरदा भोपाजी घाटावाली माता देबारी, डॉ.हेमंत जोशी, श्री काली कल्याणी शक्तिपीठ, धर्मेंद्र गुर्जर राजराजेश्वरी मंदिर, सुशील चित्तौड़ा श्री सगस जी कल्याण शक्तिपीठ, लक्ष्मीलाल भोपाजी नीमच माता मंदिर, जोरावर सिंह भोपाजी अंबामाता , प्रकाश नाथ योगी घोरागढ खेड़ा, मनोहर गिरधारीदास महाराज,श्री योगी सिद्धनाथ महाराज सलूम्बर मौजूद रहेंगे। 6 जून को दोपहर 1 बजे से शाम 7 बजे तक महाप्रसादी,यज्ञ शाम 7 बजे से महाआरती, रात्रि 8.30 से माता जी की इच्छा तक भजन संध्या, 51 फीट त्रिशूल एवं 51 फिट धर्म ध्वजा का अनावरण होगा। भजन संध्या में भजन गायक जगदीश वैष्णव, छोटू सिंह रावणा, अनंत लोहार, त्रिषा सुथार अपने भजनों से माता रानी के दरबार में समा बाधेगे।
ईडाणा माता मन्दिर में 51 फ़ीट त्रिशूल की स्थापना आज
