उदयपुर। जोधाणा पब्लिसिटी द्वारा फतह स्कूल मैदान में 30 दिवसीय मेट्रोड्रीमलैंड मेले में मेले में गर्मी में खाए जाने विभिन्न तरह के अचरों के साथ ही खासकर लोगों को अजमेर का आंवला मुरब्बा और आम मुरब्बा खूब पसंद आ रहा है। अचार घर में 12 महीने काम आने वाली चीज होती है। अगर घर में आचार हो तो सब्जी के बिना भी व्यक्ति रोटी खा सकता है। खट्टे मीठे अचार के स्वाद की तो बात अलग ही होती हैं। विभिन्न तरह के पेज में उपलब्ध स्वादिष्ट आंवला मुरब्बा और विभिन्न तरह के अचार कि लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं।
गोस्वामी गृह उद्योग अजमेर से मेले में अपनी स्टॉल लगाकर बैठे व्यापारी ने बताया कि अचार तो सदाबाहार होता है। इसे कभी भी खाओ हमेंशा स्वदिष्ट ही लगता है। भोजन के साथ चाहे दो- तीन सब्जियां हो लेकिन साथ में अगर अचार भी परोस दिया जाए तो जायका और भी मजेदार हो जाता है। उनके पास केरी अचार, लाल मिर्ची अचार, आंवला केण्डी, अदरक लहसून चटनी, गुन्दा अचार, केर अचार, अथना मिर्ची अचार, आम मुरब्बा, बेल मुरब्बा, चेरी मुरब्बा, एप्पल मुरब्बा, टमाटर सोस, ईमली- खजूर चटनी, ड्राईफूड चटनी और नीबू चटनी जैसे कई तरह के मुरब्बे और अचार हैं जो कि शहरवासियों को खूब पसन्द आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि जो भी मेले में खरीददारी करने आ आ रहा है वह तीनसे चार तरह की वैरायटी के अचार और मुरब्बा जरूर खरीद कर ले जा रहा है।
जोधाणा पब्लिसिटी के दिनेश गौड़ ने बताया दोपहर में भीषण गर्मी के बीच शाम होते- होते आसमान में बादल छाने से मौसम सुहाना बन गया। ऐसे मौसम में मेले मेें आने वाले मेलार्थियों को भी मेले में घूमने का आनन्द मिल रहा है। मेला स्थल फतह स्कूल है जो कि शहर के बीचो बीच है। यहां आने में शहरवासियों को कोई परेशानी नहीं होती है। यहां पर पार्किंग की खास व्यवस्थाएं हैं। टू व्हीलर की अलग और फोर व्हीलर की अलग- अलग पार्किंग होने से कोई भीड़ नहीं होती और न ही कोई वाहन फंसने की आशंका रहती है।
उन्होंने बताया कि यहां पर उत्पादों के साथ भारत के सभी हिस्सों से हस्तशिल्पी अपने द्वारा हस्तनिर्मित उत्पाद लेकर मेले में पहुंचे हैं। देश के विभिन्न हिस्सों के ख्याति प्राप्त हस्तशिल्प उत्पाद खऱीदने का सुनहरा मौका शहर वासियों किफ़ायती दामों में उपलब्ध हो रहा है। श्राजस्थान सहित कई राज्यों के व्यापारी भी अपने यहां के खास उत्पाद मेले में बिक्री के लिए लाए हैं जो कि शहरवासियों को काफी पसंद आ रहे हैं।
गौड़ ने बताया कि मेले में फर्नीचर हैंडलूम कपड़े वे ज्वेलरी सहित कई स्टॉल्स मेले में लग चुकी है। उन्होंने बताया कि फर्नीचर, किचन वेयर, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, परफ्यूम, क्रोकरी, फैशन, फिटनेस, कंप्यूटर, शूज, कालीन ,पर्दे, खिलौने, गद्दे, सोफे, चद्दरें ,कारपेट, पानीपत का हैंडलूम,टेराकोटा के डेकोरेटिव आइटम ,साज सज्जा का पूरा सामान, खुर्जा क्राकरी और मेलामेट का क्रोकरी सहित कई स्टाल लगाई गई है साथ ही कपड़े, कॉस्मेटिक, पर्स, साड़ी, अचार मुरब्बे आदि सामान की भी स्टॉल्स लगी हुई हैं जहां पर उचित मूल्य में हर तरह के सामान मिल रहे हैं।
लोगों को खूब भा रहा है अजमेर का आंवला-आम मुरब्बा और अचार
