संदिग्ध हालत में हुई महिला की मौत, पुलिस जांच में जुटी

डूंगरपुर, 16 मई (ब्यूरो) रामसागड़ा थाना क्षेत्र के गामड़ी अहाडा गांव में महिला की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। महिला के सिर पर चोट के निशान मिले हैं। महिला की मौत पर परिवार में मातम का माहौल है। महाराष्ट्र से पीहर पक्ष के आने के बाद पुलिस ने महिला के शव का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रामसागड़ा थानाधिकारी गोपालनाथ ने बताया कि महिला के परिवार के लोगों की ओर से रिपोर्ट दी गई है। इसमें बताया कि लक्ष्मी (25) पत्नी हरीश लबाना की शादी 8 साल पहले हुई थी। दोनों की एक 4 साल की बच्ची है। लक्ष्मी घर में काम कर रही थी। इस दौरान वह घर में सीढ़ियों से नीचे गिर गई। सीढ़ियों का कोना उसके सिर पर लगा। जिससे उसे गंभीर चोट आई और डूंगरपुर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर रामसागड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया। सूचना पर महाराष्ट्र से महिला का पीहर पक्ष भी पहुंच गया। घटना के बाद से परिवार में मातम का माहौल है। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!