नामांतरण खोलने की एवज में मांगी 50 हज़ार की रिश्वत

25 हजार की रिश्वत लेते भू-अभिलेख गिरफ़्तार
डूंगरपुर, 16 मई (ब्यूरो) एसीबी डूंगरपुर ने बिलड़ी के भू-अभिलेख निरीक्षक को 25 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। भू-अभिलेख निरीक्षक ने नामांतरण खोलने की एवज में 50 हजार की रिश्वत मांगी थी। 25 हजार में समझौता हुआ। एसीबी की टीम पटवारी के घर और उसके ठिकानों पर जांच कर रही है। एसीबी के महानिदेशक रवि प्रकाश महारड़ा ने बताया की एसीबी की डूंगरपुर इकाई को शिकायत मिली थी की बिलड़ी का भी भू-अभिलेख निरीक्षक दिनेश पंचाल नामांतरण खोलने की एवज में 50 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है। इस पर एसीबी के उप महानिरीक्षक रणवीर सिंह के निर्देशन में डूंगरपुर इकाई के डीएसपी रतनसिंह राजपुरोहित ने शिकायत का सत्यापन करवाया। इसमें शामलाती जमीन का नामांतरण खोलने के एवज में रिश्वत के रूप में 25 हजार रुपए में सौदा तय हुआ। जिस पर एसीबी की टीम ने आज गुरुवार को ट्रैप का जाल बिछाया। एसीबी ने पीड़ित को रिश्वत के 25 हजार रुपए लेकर भेजा। पीड़ित ने ये रुपए भू अभिलेख निरीक्षक दिनेश पंचाल को ले जाकर दे दिए। रुपए हाथ में लेते ही एसीबी की टीम पहुंच गई और भू अभिलेख निरीक्षक को रंगे हाथ पकड़ लिया। एसीबी ने ये रकम बरामद कर ली है। भू-अभिलेख निरीक्षक के हाथ धुलवाने पर गुलाबी रंग निकल आया। एसीबी की टीम आरोपी भू-अभिलेख निरीक्षक के घर और उसके ठिकानों की भी तलाशी ले रही है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!