श्री पीताम्बरा आश्रम में बगलामुखी प्राकट्य महोत्सव धूमधाम से मना

दिव्य और दैवीय अनुष्ठानों में साधक-साधिकाओं ने की सामूहिक साधना,
बगलामुखी यज्ञ के साथ ही विभिन्न दुर्लभ प्रयोगों में उत्साही भागीदारी का दिग्दर्शन

बाँसवाड़ा, 16 मई/गायत्री मण्डल के तत्वावधान में श्री पीताम्बरा आश्रम में आयोजित बगलामुखी प्राकट्य महोत्सव विभिन्न अनुष्ठानों और पीताम्बरा यज्ञ में पूर्णाहुति के साथ मंगलवार देर रात सम्पन्न हुआ। महोत्सव के अन्तर्गत पं. राकेश शुक्ला एवं पं. आशीष पण्ड्या(पिण्डारमा) के आचार्यत्व में बगलामुखी देवी के राजोपचार से पूजन-अर्चन के उपरान्त श्री बगलामुखी कवच, हृदय, माला मंत्र आदि के सामूहिक पाठ के साथ ही अष्टोत्तरशत एवं सहस्रनामावली से पीताम्बरा यज्ञ, पीत पुष्पार्चन एवं तर्पण विधान हुआ। इसके उपरान्त पं. नरेन्द्र आचार्य एवं पं. प्रदीप शुक्ला (छींछ) के आचार्यत्व में बगलामुखी यज्ञ पूर्णाहुति अनुष्ठान हुआ, जिसमें गायत्री मण्डल के संरक्षक डॉ. दिनेश भट्ट एवं श्रीमती नीता भट्ट ने पूर्णाहुति दी।

बगलामुखी यज्ञ, पीत अक्षत-पुष्प अर्चन-तर्पण आदि विधानों में पं. विनय भट्ट, सुशील त्रिवेदी, पं. मनोहर एच. जोशी, मधुसूदन व्यास, पं. चन्द्रेश व्यास, पं. द्रोमिल त्रिवेदी, पं. राकेश जोशी, पं. जय रणा, अरुण व्यास, अरविन्द पाठक, रचना व्यास, वनिता पाठक, पुष्पा व्यास आदि साधकों एवं साधिकाओं ने हिस्सा लिया। बगलामुखी यज्ञ के अन्त में आरती विधान डॉ. दिनेश भट्ट ने पूर्ण किया।

महामृत्युन्जय दिव्याभिषेक- महोत्सव के अन्तर्गत भैरव, हरिद्रा गणेश आदि का षोड़शोपचार से आवाहन एवं पूजन-अर्चन के उपरान्त पं. अमित भट्ट. पं. राकेश शुक्ला एवं पं. आशीष पण्ड्या के आचार्यत्व में महामृत्युन्जय महापूजा एवं दिव्य अभिषेकार्चन विधान हुआ, जिसमें मुख्य साधक गायत्री मण्डल के संरक्षक एवं जाने-माने संस्कृतविद् प्रोफसर डॉ. राजेश जोशी ने परिवार सहित हिस्सा लिया और रूद्रार्चन के उपरान्त आरती विधान किया। इस अवसर पर वैदिक वर्धापन प्रयोग भी हुआ। आश्रम स्थित हनुमत्पीठ साधना कक्ष में प्रतिष्ठित भगवान श्री हनुमानजी के श्री विग्रह का मनोहारी श्रृंगार एवं विशेष पूजन किया गया और इसके उपरान्त महेन्द्र आचार्य, हितेष आचार्य, शोभा एवं अंजलि ने  हनुमानजी की आरती उतारी और पुष्पान्जलि क्रम को पूर्ण किया।

साधकों का अभिनन्दन- बगलामुखी प्राकट्य महोत्सव में आश्रम की ओर से चन्द्रशेखर जोशी एवं विनोद शुक्ल ने साधकों कुमारिल जोशी एवं हितेष आचार्य को उपरणा पहनाकर अभिनन्दन किया।

विभिन्न अनुष्ठानों में उमड़ी श्रद्धा-महोत्सव में श्री पीताम्बरा साधना से संबंधित विभिन्न अनुष्ठानों के साथ ही पंचदेव पूजा, श्रीविद्यार्चन, श्रीयंत्र एवं बगलामुखी यंत्रार्चन, शंकराचार्य स्तवन आदि अनुष्ठान हुए। इनमें पं. खुश व्यास, रौनक,

पीताम्बरा भजन संध्या एवं संकीर्तन-महोत्सव में हुई भजन संध्या एवं संकीर्तन में एड्वोकेट यशपाल गुप्ता, हीरेन उपाध्याय, भगवती भाई, कमलकान्त भट्ट, रमेश आर. भट्ट, मनोज नरहरि भट्ट, अनिल पण्ड्या, नरेश पण्ड्या ‘दयालु’, अनिल एनएच भट्ट, राजेश गोपाल चौबीसा, दिलीप अधिकारी, ओमप्रकाश व्यास, सतीश त्रिवेदी आदि ने भाग लिया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!