बिजनेस सर्कल इंडिया की पहली मीट शनिवार को
उदयपुर। उद्यमियों, व्यापारियों और बिजनेस प्रोफेशनल्स को एक मंच पर लाने और उनके व्यापार के नेटवर्क को बढ़ाने के उद्देश्य से गठित संगठन ‘बिजनेस सर्कल इंडिया’ की पहली कॉफी मीट शनिवार 16 मार्च को शाम 4 बजे, रेडिसन ग्रीन लेकसिटी मॉल में होगी।
बिजनेस सर्कल इंडिया के संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य आपसी व्यवसायिक गतिविधियों को बढ़ाना, विचारों का आदान-प्रदान करना और सहयोग की भावना को विकसित करना है।
इस कार्यक्रम में बिज़नेस नेटवर्किंग की मुहिम के तहत व्यावसायिक समुदाय के उद्देश्यों और लाभों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
इस मीट में आप भी हिस्सा ले सकते हैं। इसके लिए आप 9829243207 पर बिजनेस सर्कल इंडिया से सम्पर्क कर अपनी जगह बुक कर सकते हैं।
बिज़नेस को आपसी सहयोग से आग़े बढ़ायेंगे : मुकेश माधवानी
