प्रतापगढ़ / नगर परिषद द्वारा प्रतिवर्ष अयोजित होने वाले महाशिवरात्रि मेला 2024 को इस बार भव्यता प्रदान करने के लिए नगर परिषद ने मेला स्थल पर तैयारियां शुरू कर दी है । प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्व मंत्री हेमंत मीणा एवं सभापति रामकन्या प्रहलाद गुर्जर के निर्देशन में
महाशिवरात्रि मेले को भव्यता प्रदान करने के लिए तैयारी शुरू हो गई है । महाशिवरात्रि मेला स्थल पर महिला एवं पुरुष के लिए स्थाई शौचालय का निर्माण किया जा रहा है एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए बने अटल रंगमंच को भी इस बार वृहद रूप दिया जा रहा है ।
मेला स्थल पर चल रहे इन निर्माण कार्यक्रमों का सभापति प्रतिनिधि प्रहलाद गुर्जर , पार्षद थमीस मोदी, गोविंद कुमार तेली , प्रतीक शर्मा मनीष गुर्जर एवं पार्षद प्रतिनिधि विजय लाला शर्मा ने जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये।
