रोटरी क्लब उद्यम ने वद्धजनों के साथ मनाया गणतंत्र दिवस

उदयपुर। रोटरी क्लब उद्यम ने 75 वां गणतन्त्र दिवस समारोह तारा संस्थान द्वारा संचालित वृद्धाश्रम में वृद्धजनों के साथ हर्षोल्लास के साथ मनाया।
क्लब सचिव मेखला भौमिक ने कहा कि उक्त समारोह क्लब अध्यक्ष पुष्कर चौधरी की अगुवाई में आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि भारतीय और रोटेरियन होने के नाते हमारी मुख्य जिम्मेदारी जरूरतमंदों को सहयोग करना है। इसलिए क्लब सदस्यों ने राजकीय वृद्धाश्रम, बलीचा में ध्वजारोहण किया और उन वरिष्ठ नागरिकों के साथ कुछ अच्छे समय बिताए जो अपने ही परिवारों से वंचित हैं। चौधरी ने भविष्य में भी किसी प्रकार की सहायता उपलब्ध करानें की सहमति प्रदान की। इस अवसर पर सदस्य वैभव शर्मा ने अपनी माता केसाथ मिलकर वृद्धजनों को कंबल वितरित किए और आर्थिक योगदान भी दिया। सचिव मेखला भौमिक व उनके पति तथा देव चौधरी सहित अनेक सदस्य मौजूद थे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!