उदयपुर। दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर में देश के 75 वें गणतंत्र दिवस का रंगारंग व भव्य समारोह हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कर्नलयदुवेंद्र सिंह यादव ने ध्वजारोहण किया।
कार्यक्रम में देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत समूह गीत, समूह नृत्य, कविता, भाषण आदि प्रस्तुत किए गए। विद्यालय के चारों सदनों, एन सी सी व स्काउट गाइड के विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट किया । इस रंगारंग कार्यक्रम के साथ मुख्य आकर्षण था ‘खेल सप्ताह का समापन‘, जिसे ‘खेल दिवस‘ के रूप में मनाया गया। इसमें बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार की दौड़ 400 मीटर, हर्डल रेस, सेक रेस, 200 मीटर रेस, रिले रेस आयोजित की गई। सभी बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
छात्रों ने हुलाहूप डांस, पैराशूट डांस, एरोबिक डांस प्रस्तुत किया, जिसने दर्शकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने सभी विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते हुए पदक प्रदान किए तथा अपने उद्बोधन में कहा कि अनुशासन जीवन की सफलता का आधार है। अनुशासित रहकर ही हम देश की सेवा कर सकते हैं। समारोह में विद्यालय के राष्ट्रीय स्तर पर विजेता रहे दस खिलाडियों को 1 लाख रूपये की छात्रवृति प्रदान की गई। प्रो वाइस चेयरमेन गोविंद अग्रवाल व प्रबंधन समिति की सदस्या श्रीमती मणि अग्रवाल भी समारोह में उपस्थित रहे एवं उन्होने सभी देषवासियो एवं अभिभावकों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाऐं दी। प्राचार्य संजय नरवरिया ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न भेंट किया। उन्होंने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक भारतीय के मन में देश के प्रति कर्तव्य निभाने की भावना सर्वाेपरि होनी चाहिए। उन्होने अंत में भारत की प्रस्तावना का वाचन किया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन हुआ।
डी पी एस, उदयपुर में हर्षाेल्लास से मनाया 75 वाँ गणतंत्र दिवस एवं खेल दिवस
