उदयपुर, 26 जनवरी। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र उदयपुर में 75वें गणतंत्र दिवस पर नारी शक्ति की प्रतीक तेराताल ग्रुप की महिला लोक कलाकार रवीना कामड़ द्वारा बागोर की हवेली में झण्डारोहण किया गया। इस अवसर पर मांगणियार दल द्वारा ‘मेजर लड़ा शैतान सिंह…’ एवं ‘धरती धोरां री…’ आदि प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर केन्द्र के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
बागोर की हवेली में झण्डारोहण
