उदयपुर । 26 जनवरी 2024 को 75 वें गणतंत्र दिवस समारोह एवं भारत माता पूजन कार्यक्रम प्रान्त कार्यालय बलराम भवन,सवीना उदयपुर में प्रातः 8 बजे आयोजित किया गया। झंडारोहण कार्यक्रम में श्रीमती शारदा, संभाग महिला प्रमुख, श्री माणक जैविक प्रमुख, छगन जाट, जिला अध्यक्ष, भारत कुमावत, जिला मंत्री, दिलीप लौहार, महानगर अध्यक्ष, ललित पालीवाल, रामकन्हैया इत्यादि सदस्य भारतीय किसान संघ, समाजजन, स्थानीय क्षेत्रवासी उपस्थित रहे ।
झंडारोहण के उपरांत भारतीय किसान संघ के उत्सव में से एक उत्सव भारत माता पूजन का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम के वक्ता श्रीमति शारदा द्वारा गणतंत्र दिवस के इतिहास, एवं भारत माता को भारत माता क्यों कहा जाता है, इसकी जानकारी दी गयी ।
छगन जाट ने वक्तव्य में बताया कि अखंड भारत के संकल्प को नई पीढ़ी में संप्रेषित करने हेतु परिवार की साप्ताहिक बैठक में यह विषय लेने के लिए सबको आग्रह किया।
माणक ने अपने उद्बोधन में भारत की आजादी का इतिहास, क्रांतिकारियों के बलिदान, संविधान निर्माण पर प्राथेय किया। भारत कुमावत ने बताया कि जैविक खेती, रसायन मुक्त खेती, पर्यावरण संरक्षण, स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग उपभोग करने पर जन जागरण करने पर उद्बोधन दिया। कब कब भारत देश खंडित हुआ, भारत देश को पुनः अखंड बनाने का संकल्पित होने का आग्रह किया । मंच संचालन दिलीप लौहार, जिला अध्यक्ष द्वारा किया गया । ललित पालीवाल द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
