उदयपुर, 26 जनवरी। राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस आबकारी भवन उदयपुर राजस्थान में उत्साह, उमंग व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। अतिरिक्त आबकारी आयुक्त ओ.पी. बुनकर ने आबकारी भवन मुख्यालय परिसर में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण किया। आबकारी निरोधक दल द्वारा गार्ड आॅफ आॅनर एवं सलामी दी गई। समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। समारोह में अतिरिक्त आबकारी आयुक्त श्री बुनकर ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को राष्ट्रीय पर्व की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जिला आबकारी अधिकारी मुकेश कलाल, अतिरिक्त आबकारी आयुक्त लीगल देवेन्द्र दशोरा, वित्तिय सलाहकार मंजूबाला जैन, मुख्य लेखाधिकारी जीएल जाट, जिला आबकारी अधिकारी मुख्यालाय राणाप्रताप सिंह, अतिरिक्त निदेशक आईटी श्वेता डामोर, उपायुक्त आबकारी निरोधक दल महावीर कुमार राठौड़ सहित समस्त अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
अतिरिक्त आबकारी आयुक्त ने किया ध्वजारोहण
