उदयपुर। भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए उधन से मावली के लिए एक विशेष रेलसेवा शुक्रवार के लिए शुरू की है। यह रेल सूरत, भरूच, बडोदरा, आणंद, नडियाद, अहमदाबाद, असारवा, हिम्मतनगर, डूंगरपुर और उदयपुर में रूकेगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन श्शि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 09015 उधना मावली स्पेशल रेलसेवा 26 जनवरी को उधना से 15 बजकर 45 मिनट पर रवाना होगी। यह रेल 27 जनवरी की सुबह पांच बजकर तीस मिनट पर मावली पहुंचेगी।
उन्होंने बताया कि यह रेल सूरत, भरूच, बडोदरा, आणंद, नडियाद, अहमदाबाद, असारवा, हिम्मतनगर, डूंगरपुर और उदयपुर में रूकेगी। इस रेल में 22 डिब्बे सैकण्ड शयनयान के तथा दो डिब्बे गार्ड के होंगे। इस रेल का संचालन महज एक दिन के लिए ही होगा।
उधन से मावली, एक दिन के लिए विशेष रेल आज
