मतदाता जागरूकता व निर्वाचन संबंधी कार्यों में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए किया सम्मानित

राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया
उदयपुर, 25 जनवरी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम राष्ट्रीय मदन मोहन मालवीय आयुर्वेदिक कॉलेज उदयपुर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिरिक्त जिला कलेक्टर शैलेश सुराना, मुख्य अतिथि एडीजे कुलदीप शर्मा, विशिष्ट अतिथि कमांडर राजेंद्र कुमार नेवल यूनिट, निदेशक नेशनल इनफॉर्मेटिक्स सेंटर मजहर हुसैन थे।
इस अवसर पर विधानसभा चुनाव 2023 के मतदाता जागरूकता एवं निर्वाचन संबंधी कार्यक्रमों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले लगभग 30 बीएलओ, 170 अधिकारी एवं 50 विद्यार्थियों ,अनुष्का अकैडमी के निदेशक राजीव सुराना, हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के एचआर हेड अनिल गदीया, सेंट एंथोनी स्कूल के प्राचार्य विलियम डिसूजा ,तेरापंथ अध्यक्ष विक्रम पगारिया, पर्यावरणविद विष्णु सुहालका, प्रधानाचार्य दीपक गौड़ एवं दिलीप जैन, चुनाव प्रकोष्ठ के चंद्रवीर सिंह चौहान, मीरा कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती अंजना गौतम एवं प्रोफेसर डॉ कुलदीप फडीया, जिला आइकॉन कुलदीप सिंह राव एवं सुश्री तनिष्क पटवा, हिंदुस्तान स्काउट एवं गाइड के संगठन आयुक्त प्रदीप मेघवाल, भारत स्काउट एवं गाइड के सीओ सुरेंद्र पांडे, गुजराती समाज उदयपुर के अध्यक्ष राजेश भाई मेहता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिलीप भाई सोनी, पत्रिका डाण्डिया ग्रुप के कल्पेश भाई मकवाना एवं श्रीमती दीप्ति मकवाना, एनसीसी के तीनों विंग के कैडेट्स शिक्षण संस्थानों के कैंपस एंबेसडर एवं ईएलसी प्रभारी, प्रिंट मीडिया, डिजीटल मीडिया के पदाधिकारी आदि को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में लगभग 800 दर्शकों ने उपस्थिति दी।
स्वीप प्रकोष्ठ के सह प्रभारी एवं मुख्य आयोजना अधिकारी पुनीत शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं अभिवादन किया एवं आगामी लोकसभा चुनाव हेतु सभी से पूर्ण रूप से तैयार रहने शत प्रतिशत पंजीयन एवम् वोटिंग करवाने संबंधी अपील की। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती लावण्य प्रभा शर्मा ने किया। कार्यक्रम में देवीलाल गर्ग, लव पारीक, पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ एवं हितेंद्र सोनी के निर्देशन में संपन्न हुआ।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!