बेटियां वरदान है इस धरती पर : आशा मांडावज
उदयपुर, 24 जनवरी। बेटिया वरदान हे इस धरती पर इस वाक्य को चरितार्थ करते हुए राष्ट्रीय बालिका दिवस पर राजकीय विशिष्ट उच्च माध्यमिक विद्यालय, रेजीडेन्सी परिसर में आयोजित जिला स्तरीय स्लोगन व पोस्टर प्रतियोगिता के पुरूस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य आतिथि जिला शिक्षा अधिकारी आशा मांडावत ने व्यक्त करते हुए कहा की इस धरा पर जीवन को आगे बढाने के लिए ईश्वर की सबसे बड़ी सोगात है बेटिया, इन्हे सम्मान देना, आगे बढना हमारा दायित्व है। कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रधानाचार्या श्रीमती उर्मिला त्रिवेदी ने आगन्तुको का स्वागत करते हुए बताया कि इस दिन को मनाने का मकसद लडकियो के आधिकरो के बारे में लोोगो में जागरूकता बढाना, उनके प्रति सकरात्मक नजरिया अपनाने पर फोसक करना है। कार्यक्रम का सफल संचालन दीपा गोस्वामी ने किया। यह जानकारी महेन्द्र तलेसरा ने दी।
जिला स्तरीय स्लोगन व पोस्टर प्रतियोगिता सम्पन्न
