भगवान राम अपनी जन्म स्थली अयोध्या में भव्य राम मंदिर में विराजमान होंगे, देश में मनेंगी दिवाली
फतहनगर। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश वया ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को पत्र लिखकर मांग की है कि भगवान राम अपनी जन्म स्थली अयोध्या में भव्य राम मंदिर में 22 जनवरी 2024 को बाल रूप में बिराजने जा रहें हैं। इस पावन दिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जावे, क्योंकि यह दिवस हमारी अस्मिता और साॅंस्कृतिक उत्थान का ऐतिहासिक आयोजन है। वया ने आगे कहा कि हमारे परम आराध्य भगवान राम जो कि लम्बे अरसे से टेंट में बिराज रहे थे, इस पावन दिवस पर भव्य और शानदार मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होकर विराजेंगे जो कि हमारे लिए गौरव का विषय है। इसलिए राजस्थान सरकार को इस माॅंगलिक अवसर को सार्वजनिक अवकाश घोषित कर कोटि-कोटि श्रद्धालु जनों के साथ ही राज्य कर्मचारियों और शिक्षा के मंदिरों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को भी अपनी श्रद्धा सिक्त भावनाओं को सम्मान देने का अवसर प्रदान करें। वया ने कहा कि माॅं भारती के प्राण तत्व भगवान राम अपनी जन्म स्थली पर 22 जनवरी को बाल रूप में बिराजने जा रहें हैं जो कि पावन दिवस कोटि-कोटि राम भक्तों के लिए राष्ट्रोत्सव होकर अतिशय आह्लाद प्रदाता है। हम बड़े भाग्यशाली हैं कि 500 वर्षों के सतत संघर्ष के प्रति फलन में यह स्वर्णिम अवसर हमें नसीब हुआ है।
